“शिक्षा संबल योजना”: सरकारी स्कूलों के 126 विद्यार्थियों को निःशुल्क NEET कोचिंग

एलन व एल.एन. माहेश्वरी न्यास की पहल से विभिन्न राज्यो के विद्यार्थियों को नीट की निशुल्क कोचिंग

राहुल पारीक। इवनिंग न्यूज
कोटा ।”जब सपनों को संबल मिलता है, तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं।” कुछ ऐसा ही संदेश लेकर कोटा में बुधवार को शिक्षा संबल योजना के दूसरे बैच का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें सरकारी स्कूलों के 126 होनहार विद्यार्थियों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। इस प्रेरणादायी पहल का नेतृत्व एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास व एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने संयुक्त रूप से किया है।एलन सुपथ कैम्पस में आयोजित ओरियंटेशन सेशन के दौरान न केवल इन बच्चों का भावनात्मक स्वागत किया गया, बल्कि उन्हें स्टडी किट, बैग और पुस्तकों के साथ एक ऐसा शैक्षणिक माहौल भी सौंपा गया जहां सपनों को आकार मिलता है।
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को NEET-2026 के लिए पूर्णत: निशुल्क कोचिंग, निःशुल्क छात्रावास, और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। चयनित विद्यार्थी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्यों से हैं, जो अब कोटा में अपने भविष्य को आकार देंगे।

“शिक्षा संबल सिर्फ योजना नहीं, एक आंदोलन है” – डॉ. गोविन्द माहेश्वरी
कार्यक्रम में एलन निदेशक व न्यास के ट्रस्टी डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“यह योजना उन परिवारों के लिए आशा की किरण है, जो सीमित संसाधनों के बीच भी अपने बच्चों को ऊंचाइयों पर देखना चाहते हैं। एलन का संकल्प है – हर होनहार को अवसर मिले।”राजेश माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का मार्ग निरंतर अभ्यास और अनुशासन से होकर जाता है। उन्होंने प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि:”आज जो संबल आपको मिला है, कल किसी और के लिए आप संबल बनें।”डॉ. नवीन माहेश्वरी ने इस योजना को वैकुंठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि
“शिक्षा संबल योजना का उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं है, बल्कि परमार्थ भाव से देश की प्रतिभाओं को मंच देना है।”

ओरियंटेशन में मिली Allen System की गहराई से जानकारी
कार्यक्रम के दौरान एलन वाइस प्रेसीडेंट विजय सोनी, बिल्डिंग प्रिंसिपल अमित काबरा सहित शिक्षण व प्रशासनिक टीम ने बच्चों व अभिभावकों को Allen Academic Calendar, Study Pattern, Test Schedule, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने इस ओरियंटेशन सेशन में जाना कि एलन सिर्फ शिक्षा नहीं, एक अनुभव है – जो हर कदम पर मार्गदर्शन और प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!