Pakistan Return BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पूर्णम को पाकिस्तान रेंजर्स ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था.
Purnam Kumar Wife Reaction: पाकिस्तान की हिरासत से बुधवार (14 मई, 2025) को रिहा किए गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी ने उनकी सुरक्षित वापसी कराने के लिए केंद्र सरकार और बीएसएफ के अधिकारियों धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि 22 दिन बाद जब उन्हें देखा तो उन्हें पहचान ही नहीं पाई.
पूर्णम की पत्नी ने कहा, “मैं आज बहुत खुश हूं. सुबह एक अधिकारी का फोन आया. मेरे पति ने भी मुझे वीडियो कॉल किया. वो शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने मुझे कहा कि टेंशन मत लो, वो ठीक हैं और 3 बजे फोन करेंगे. जब उन्हें वीडियो कॉलिंग पर देखा तो पहले मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाई. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी. मैंने 3-4 दिन पहले उनसे (सीएम) बात की थी, उन्होंने मुझे टेंशन मत लो और कहा कि मेरे पति इस हफ्ते वापस आ जाएंगे. वो भी बीएसएफ अधिकारियों से बात कर रही थीं. मुझे सबका समर्थन मिला, पूरा देश मेरे साथ खड़ा था.”
‘पीएम मोदी हैं तो कुछ भी संभव है’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “पीएम मोदी हैं तो सबकुछ संभव है. जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ तो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 15-20 दिन के अंदर सबके ‘सुहाग’ का बदला ले लिया. 4-5 दिन बाद वो मेरे ‘सुहाग’ को वापस ले आए. इसलिए मैं हाथ जोड़कर उनका दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं.”