विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
कोटा। विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर का 61वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को गीता भवन सभागार में धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज पंचमुखी हनुमान मंदिर, बालिता के सान्निध्य में हुआ।
प्रचार प्रमुख पवन पारीक ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय विशेष संपर्क प्रमुख अम्बरीष, मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला न्यायाधीश सुरेंद्र जैन, अध्यक्षता समाजसेवी गोवर्धन खंडेलवाल, तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुशील मोदी और सीए सौरभ गर्ग ने की।
अम्बरीष ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत को अजय हिंदू शक्ति की आवश्यकता है, जो केवल हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी होगी। उन्होंने कहा कि भारत ने हजारों वर्षों की पराधीनता में भी अपने जीवन मूल्यों और परंपराओं को जिंदा रखा है। गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों का बलिदान और संभाजी महाराज का शौर्य इसका उदाहरण हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “राम मंदिर का पुनर्निर्माण हमारे पुनर्प्रतिष्ठा का अंत नहीं बल्कि नई शुरुआत है।”
उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू के घर में धर्मग्रंथ होने चाहिए और विवाह जैसे अवसरों पर मंत्रोच्चार करने वाले पुरोहितों का सम्मान और उचित बजट होना चाहिए। अम्बरीष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि धर्म और परंपराओं को बचाना है तो हर हिंदू को सजग रहना होगा — “हिंदू बचेगा तो देश बचेगा।”
श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक हिंदू को अपने धर्म प्रतीकों जैसे शिखा, जनेऊ और लच्छा को अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म रक्षण के लिए जनसंख्या वृद्धि और सामाजिक एकता आज की प्रमुख आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला न्यायाधीश सुरेंद्र जैन ने कहा कि “यदि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सक्रिय न होते तो आज हिंदू समाज अल्पसंख्यक हो चुका होता।” उन्होंने समाज को हर संभव विधिक सहायता का आश्वासन भी दिया।
प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने परिषद की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि वर्ष 1964 में महाराष्ट्र में संतों के सान्निध्य में इस संगठन की स्थापना हुई थी और तब से यह लगातार हिंदू आस्था के केंद्रों की रक्षा कर रहा है।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री युधिष्ठिर सिंह हाड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री आशीष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में योगेश बत्रा ने काव्यगीत और रामबाबू मालव ने सहगीत प्रस्तुत किया, वहीं सेवा प्रमुख हरिओम शर्मा ने शांति पाठ करवाया।
अंत में महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभाग संघचालक पन्नालाल शर्मा, प्रांत सेवा प्रमुख देवलाल गोचर, विधि प्रमुख नवीन शर्मा, गौरक्षा प्रमुख रामचरण लोधा, बजरंग दल संयोजक योगेश रेनवाल, उपाध्यक्ष रणछोड़ अग्रवाल, मातृशक्ति सहसंयोजिका रश्मि पारीक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।