86 किसानों को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना से ₹1.40 करोड़ की राहत

किसानों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने में प्रत्यनशील है भूमि विकास बैंक — राठौड़

कोटा। राज्य सरकार की किसान-हितैषी सोच को जमीन पर उतारते हुए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025–26 के तहत कोटा ज़िले के 86 किसानों को ₹1.40 करोड़ की वित्तीय राहत प्रदान की गई है। कोटा भूमि विकास बैंक में यह घोषणा बैंक अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने की और कहा कि यह सहायता उन कृषकों के लिए एक नई सुबह की तरह है, जो वर्षों से कर्ज के बोझ से दबे हुए थे।”राज्य सरकार का उद्देश्य केवल कर्जमाफी नहीं, बल्कि किसानों को नए सिरे से आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर ले जाना है। यह योजना किसानों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।”
मंगलवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित ​बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार महाप्रबंधक राजस्थान सहकारी भूमिविकास बैंक उषा सतसंगी,उप रजिस्ट्रार राजेश मीणा,बैंक सचिव ऋतु सपरा एवं बैंक व फील्ड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन्हे मिली सहायता
उप ​रजिस्ट्रार व बैंक सचिव ऋतु सपरा ने बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू की गई थी। अप्रैल व मई माह में बैंक ने किसानों को राहत देते हुए 1.40 करोड की राहत प्रदान की है। जिसमें सुल्तानपुर के 08 किसानो को 16.53 लाख,शाखा इटावा के 39 किसानो को 74.96 लाख,शाखा सांगोद के 13 किसानों को 21.97 लाख रूपये,शाखा लाडपुरा के 14 किसानो को 8.65 लाख रूपये व रामगंजमण्डी के 12 किसानो के 18.23 लाख रूपये की ब्याज माफी की है।अत: बैक ने दो माह में 86 किसानों के 1 करोड़ 40 लाख रूपये की राहत प्रदान की है।

30 जून तक बने योजना के पात्र
सचिव ऋतु सपरा ने बताया कि अवधिपार कृषक 30 जून तक प्रात्र राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर योजना से जुड सकते है। शेष राशि जमा करवाने के लिए किसानो को सितम्बर माह तक का समय प्राप्त होगा। ओटिएस योजना के तहत किसानो लगाई अवधिवार ब्याज व पेलेन्टी की माफी की जाएगी। अवधिपार ऋण का पूर्ण चुकाता कर किसान पुरानों ऋणों के बोझ से निकल सकते है और बैंक से नए ऋण न्यूनतम दरों पर प्राप्त कर सकते है।

यहां लगेंगे शिविर
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि बैंक अधिक से अधिक किसानों लाभ पहुचाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 16 से 20 जून तक करेगा। जिसके तहत 16 जून को सुल्तानपुर में क्रय—विक्रय सहकारी समिति परिसर,18 जून को इटावा के खातौली कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा 20 जून को इटावा मार्केटिंग सोसायटी परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कोटा राजेश मीणा ने जीएसएस व्यस्थापक की उपस्थिती दर्ज करने का आश्वासन दिया। सचिव ऋतु सपरा ने किसानों को राजस्व रिर्कोड़,जमाबंदी,खसरा नकल,पैनकार्ड व आधार कार्ड साथ शिविर में उपस्थित होने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!