Operation Sindoor India Pakistan Ceasefire Live: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज दोनों देशों के DGMO हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत करेंगे. दोनों देशों की ओर से शांति की पहल की जा सकती है.
India Pakistan Ceasefire Live: भारत ने किया डोनाल्ड ट्रंप के दावे का खंडन: सूत्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने की होड़ में बड़ा दावा किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दोनों देश न्यूक्लियर पावर हैं. मेरे प्रशासन ने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में मदद की. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने परमाणु युद्ध रोकने के बारे में जो कहा है, उसके विपरीत हम कह सकते हैं कि शीर्ष सरकारी सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना भारत का उद्देश्य कभी नहीं था. इस बार हमारा सैन्य उद्देश्य सिर्फ़ 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. साथ ही शीर्ष सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि युद्ध विराम में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. भारत ने सिर्फ़ पाक डीजीएमओ के इस अनुरोध पर सहमति जताई थी कि अगर आप रुकेंगे तो हम रुकेंगे.