ग्रीष्मकालीन अवकाश नवीन कौशल सीखने और रुचियों को विकसित करने का अवसर— बिरला

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई रंगारंग ‘समर फन पार्टी’

कोटा।माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कोटा के बाल-भवन परिसर में गुरुवार को एक विशेष और आकर्षक ‘समर फन पार्टी’ का आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने भरपूर उल्लास और उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत पर एक मनोरंजक और रचनात्मक अनुभव प्रदान करना था।

आकर्षक सजावट और रंगबिरंगा माहौल
कार्यक्रम स्थल को विशेष समर थीम पर आधारित रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया था। स्कूल परिसर को गर्मियों के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए सजाया गया था – रंगीन छतरियां, समुद्र तट की झलक, फलों के थीम वाले बैनर और गुब्बारों की मनमोहक सजावट ने वातावरण को अत्यंत आकर्षक बना दिया था। इस आकर्षक सजावट ने बच्चों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया।

विविध गतिविधियों का आयोजन
पार्टी में बच्चों के लिए विविध प्रकार की रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें डांस कॉम्पिटिशन, म्यूजिकल चेयर, बॉल गेम्स, फेस पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल, और बाल कहानी कक्ष शामिल थे। बच्चों ने इन सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आनंद का अनुभव किया।
विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के स्टॉल, जहां गर्मियों के विशेष व्यंजनों जैसे – आम की कुल्फी, फलों के शेक, नींबू पानी और अन्य पौष्टिक स्नैक्स की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने इन स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

कौशल सीखने और अपनी रुचियों को विकसित करने का सुनहरा अवसर
इस विशेष अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला, मंत्री बिट्ठल दास मूँदड़ा, स्कूल के प्रशासक राजेंद्र कुमार जैन, प्राचार्य अमित कुमार शर्मा एवं उपप्राचार्य भक्ति निगम विशेष रूप से उपस्थित रही। सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनके उत्साह को सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और स्कूल के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने अपने विशेष उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे शिक्षा संस्थान का यह प्रयास रहा है कि हम बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही न दें बल्कि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। ऐसी रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।””गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए नवीन कौशल सीखने और अपनी रुचियों को विकसित करने का सुनहरा अवसर होती हैं। मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बच्चों को इन छुट्टियों में खेल-कूद के साथ-साथ पठन-पाठन के लिए भी प्रोत्साहित करें। हमारा मानना है कि खेल और मनोरंजन के माध्यम से सीखना अधिक प्रभावी और स्थायी होता है।”
स्कूल के मंत्री बिट्ठल दास मूँदड़ा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें बच्चों के न सिर्फ शैक्षणिक विकास पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर भी समान रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। यह समर पार्टी उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”
स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में ‘लर्न विथ फन’ की अवधारणा पर आधारित रचनात्मक कार्यों में संलग्न रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे छुट्टियों में भी सीखते रहें, लेकिन मज़े के साथ। पुस्तकों से परे जाकर भी ज्ञान अर्जित किया जा सकता है।”
लगभग तीन घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों के एक सामूहिक नृत्य के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनकी आंखों में चमक देखते ही बनती थी। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। प्रशासक राजेंद्र कुमार जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्कूल परिवार ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!