भारत का बड़ा ऐक्शन!”

तुर्की और अजरबैजान का पूरे देश में बायकॉट शुरू – कोटा में व्यापारियों ने ठोकी ताल, टूरिस्ट्स ने तोड़ी बुकिंग्स!

✍️ राहुल पारीक | इवनिंग न्यूज

 ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद भारत का आर्थिक पलटवार!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” ने पाकिस्तान और उसके विदेशी साथियों की साजिशों को उजागर कर दिया है। अब पूरे भारत में तुर्की और अजरबैजान को लेकर आक्रोश की लहर है — और कोटा बना इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का अगुवा।
गौरतलब है कि ईजमाईट्रिप और इक्सिगो जैसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ने इन देशों की यात्रा के खिलाफ परामर्श जारी किया है। इस बीच, उद्योगपति हर्ष गोयनका के अनुसार, 2024 में भारतीय पर्यटकों ने तुर्की और अजरबैजान में 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप के निशांत पिट्टी ने पिछले साल 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए। सोशल मीडिया पर तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की अपील जोर पकड़ रही है, इसलिए यह रकम दांव पर लगी है।

कोटा ने उठाया बड़ा कदम – व्यापार और पर्यटन पर फुल स्टॉप!

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि अब तुर्की और अजरबैजान के किसी भी सामान की खरीद-बिक्री बंद कर दी गई है। व्यापारी वर्ग ने इन देशों से हर तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है।

👉 कोई सामान नहीं खरीदेंगे।
👉 कोई यात्रा नहीं करेंगे।
👉 कोई व्यापार नहीं होगा।

✈️ टूरिज्म सेक्टर को लगा झटका – रद्द हो रही हैं बुकिंग्स!
थॉमस कुक कोटा के नीरज सेठी ने पुष्टि की कि दर्जनों पर्यटकों ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा की बुकिंग्स रद्द करवा दी हैं।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान – कोटा डिवीजन के अनुसार, भारत हर साल इन दोनों देशों को ₹4000 करोड़ से ज्यादा का टूरिज़्म रेवेन्यू देता है।

“अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाए!”
अशोक माहेश्वरी, होटल फेडरेशन अध्यक्ष

📢 कैट का बड़ा बयान – दिल्ली में होगा निर्णायक फैसला!
कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) कोटा के जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने कहा:

“सरकार को इन देशों पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने चाहिए। हम दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय बैठक में तुर्की-अजरबैजान के खिलाफ पूरा प्रस्ताव लेकर जा रहे हैं।”

इस बैठक में प्रवीण खंडेलवाल (सांसद) के समक्ष प्रस्ताव पेश होगा।

🔥 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottTurkey #BoycottAzerbaijan
लाखों लोग सोशल मीडिया पर इस बहिष्कार को समर्थन दे रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देशभक्त नागरिकों की मांग एक ही –
“जो भारत के खिलाफ जाएंगे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा!”

🚫 अब सिर्फ ‘मेड इन इंडिया’ 
कोटा में उठी यह लहर अब पूरे देश में फैल रही है। व्यापारियों से लेकर पर्यटकों तक, हर वर्ग ने तुर्की और अजरबैजान को “ना” कह दिया है। यह सिर्फ विरोध नहीं, भारत की आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!