दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बदलेगी इटावा की किस्मत, ओम बिरला ने किया 40 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
राहुल पारीक
कोटा/इटावा | डिजिटल डेस्क
“अब गांव में नहीं रुकेगी तरक्की की गाड़ी… और खेतों तक बहकर आएगा खुशहाली का पानी।”
इटावा में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जोश कुछ ऐसा ही था। उन्होंने ₹40 करोड़ की लागत से तैयार हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए इलाके को नई उम्मीदें दीं — पक्की सड़कें, सिंचाई की पाइपलाइन, अस्पताल, खेल मैदान और वो सब कुछ जो एक बदले हुए गांव की पहचान बनाते हैं।
🛣️ एक्सप्रेसवे का कमाल: अब दिल्ली-मुंबई सिर्फ घंटों की दूरी!
बिरला ने कहा, “पहले कोटा से इटावा पहुंचने में तीन घंटे लगते थे, अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के ज़रिए सिर्फ 50 मिनट में पहुंचा जा सकता है। किसानों की उपज चार घंटे में दिल्ली और सात घंटे में मुंबई पहुंचेगी।”
यानी खेत से सीधे मंडी तक, बिना देरी — ज्यादा दाम, कम खर्च!
🚰 हर खेत तक पानी, हर गांव तक सड़क
ओम बिरला ने साफ किया कि जिन गांवों तक आज तक सड़क नहीं पहुंची, वहां ‘मिसिंग लिंक’ योजना के तहत ₹100 करोड़ की लागत से अगले महीने काम शुरू हो रहा है।
नहरों और माइनरों की सफाई के बाद दो साल के भीतर हर खेत को मिलेगा सिंचाई का स्थायी समाधान।
🏥 शुद्ध पानी और सुपर अस्पताल — अब इटावा नहीं रहेगा पीछे
फ्लोराइड की समस्या से जूझ रहे इलाके के लिए राहत की खबर — नवनेरा बांध से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शुरू हो चुकी है।
इसके साथ ही ₹40 करोड़ की लागत से बनने वाला उप-जिला अस्पताल अगले तीन महीने में आकार लेना शुरू करेगा।
अब इलाज के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा!
🛍️ मंडी का मेगा प्लान और एग्रो इंडस्ट्री का हब
बिरला ने बताया कि इटावा की मंडी को ₹2.5 करोड़ में विस्तार दिया जा रहा है और इसे किसानों के लिए एक मजबूत ट्रेडिंग सेंटर में बदला जाएगा।
साथ ही एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार और उपज का बेहतर मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा।
💪 खातौली में विकास की बौछार: खेल मैदान, जीएसएस और नया हॉस्पिटल
खातौली में खेल मैदान, पीएचसी का विस्तार, और 132 केवी जीएसएस की स्थापना जैसे कई कार्यों का लोकार्पण हुआ।
अब गांवों में भी मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं।
महिलाओं के लिए वोकेशनल सेंटर की भी घोषणा हुई, जिससे हुनर के साथ आत्मनिर्भरता को मिलेगा बल।
🏠 ओलावृष्टि पीड़ितों को मिला घर, श्मशान तक पक्की सड़क
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली बड़ी राहत — प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6,000 घरों की मंजूरी, जिसमें से 4,000 की पहली किश्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। साथ ही हर गांव में श्मशान भूमि और वहां तक पक्की सड़क का भी वादा।
🛡️ आतंकवाद पर सख्त संदेश
ओम बिरला ने हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं पर सशस्त्र बलों की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा, “भारत शांति चाहता है, लेकिन आतंक के समर्थकों को अब जवाब भुगतना होगा।”