कोटा। कनवास कस्बे में दिनदहाड़े संदीप शर्मा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। समाज में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर चिंता जताते हुए ब्राह्मण कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के निवास स्थान पहुंचा और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी। परिषद ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।ब्राह्मण कल्याण परिषद ने मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से पत्र भेजते हुए इस जघन्य हत्याकांड पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने मांग की है कि इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाकर अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी अपील की गई है। परिषद ने यह भी कहा कि समाज में ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले लोगों का रहना समाज की शांति के लिए घातक है, अतः इन्हें आजीवन कारावास या कठोरतम दंड मिलना चाहिए।परिषद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से जांच करवाकर उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है जो ऐसे अपराधियों को संरक्षण प्रदान करते हैं। परिषद ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।इस अवसर पर परिषद के संयोजक अनिल तिवारी, संभाग अध्यक्ष बृजराज गौतम, शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष मनीष तिवारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और न्याय की दिशा में हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया।