नेत्रदान में कोटा ने रचा कीर्तिमान, 15 जून को होगा सम्मान समारोह
कोटा | रिपोर्ट : इवनिंग न्यूज डेस्क
कोटा से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान – कोटा चैप्टर की कार्यकारिणी बैठक में बड़ा ऐलान किया गया है। 15 जून 2025 को नेत्रदाताओं के परिजनों के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें 80 से अधिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन रोटरी बिनानी सभागार, शॉपिंग सेंटर, कोटा में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
कोटा बना नेत्रदान में राष्ट्रीय रोल मॉडल
संस्था के अध्यक्ष डॉ. के.के. कंजोलिया ने बताया कि कोटा चैप्टर ने पिछले एक साल में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच 258 कॉर्निया प्राप्त हुए, जिनमें से 158 का सफल प्रत्यारोपण हुआ। इस दौरान उपयोग दर 60% रही, जो कि राष्ट्रीय औसत से 10% अधिक है।
वहीं जनवरी 2025 से 16 मई 2025 तक 77 कॉर्निया प्राप्त हुए और उनमें से 52 का प्रत्यारोपण सफल रहा। इस अवधि में उपयोग दर बढ़कर 62% हो गई है – जो एक नया कीर्तिमान माना जा रहा है।“हमारा प्रयास न सिर्फ नेत्रदान को बढ़ावा देना है, बल्कि दानदाताओं और उनके परिवारों के प्रति समाज की कृतज्ञता भी प्रकट करना है।”— डॉ. के.के. कंजोलिया, अध्यक्ष
बैठक में लिए गए अहम निर्णय
कोटा के एक निजी होटल में हुई इस बैठक में सचिव सुरेश सेड़वाल ने पिछली कार्यवाही का ब्यौरा और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष इंजीनियर के.एल. गुप्ता ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
15 जून को होने वाले कार्यक्रम में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान, जयपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक और चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी। उद्देश्य है— उन परिवारों को समाज के सामने लाना जिन्होंने नेत्रदान कर दूसरों की जिंदगी में रोशनी भरी।