छात्रों और मध्यमवर्ग के लिए खुशखबरी: कोटा-बूंदी दुग्ध संघ ने लॉन्च किए श्रीखंड और दही के किफायती छोटे पैक
कोटा। गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को राहत देने और गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने अपने दो लोकप्रिय उत्पादों — श्रीखंड और दही — को नए और किफायती छोटे पैक में लॉन्च किया है।
संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को श्रीखंड का 50 ग्राम का नया आकर्षक पैक केवल ₹15 में उपलब्ध होगा, जबकि दही का 400 ग्राम पैक ₹35 में बाजार में उतारा गया है। यह पहल खासतौर पर छात्रों, छोटे परिवारों और सीमित बजट वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है।
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पहले श्रीखंड केवल 100 ग्राम में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे केसर-पिस्ता फ्लेवर में छोटे 50 ग्राम के पैक में भी लाया गया है, जो स्वाद और पोषण से भरपूर है। वहीं, 400 ग्राम का नया दही पैक उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयुक्त है, जो एक समय में ताजगी और पौष्टिकता का अनुभव करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “छोटे पैक में उत्पाद लाने का उद्देश्य यह है कि उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद सुलभ मूल्य पर हर वर्ग के उपभोक्ता तक पहुँचे। गर्मियों में श्रीखंड और दही जैसे उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ती है और यह बदलाव समय की माँग है।”
प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि छोटे पैक का एक फायदा यह भी है कि इन्हें एक बार में खपत किया जा सकता है, जिससे बर्बादी नहीं होती और उत्पाद की ताजगी बनी रहती है। इसके अलावा, छोटे पैक परिवहन व भंडारण में भी सुविधाजनक होते हैं।
इस नवाचार को दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों से सराहना मिल रही है। खासकर छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों और युवायों के लिए यह बेहद सुविधाजनक साबित रहेंगे।
अध्यक्ष राठौड़ ने जोर देते हुए कहा, “यह केवल पैक के आकार में बदलाव नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं की जरूरतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले समय में भी संघ उपभोक्ता हित में ऐसे निर्णय लेता रहेगा।”