राजस्थान धाकड़ महासभा का महाअधिवेशन 27 मई को खानपुर में
कोटा। राजस्थान धाकड़ महासभा का महाअधिवेशन 27 मई को खानपुर स्थित धरणीधर गार्डन पर प्रात 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेश नागर चलेत ने बताया कि महाअधिवेशन में हाडोती के अलावा प्रदेश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में सोये प्रशासन को जगाने के लिए धाकड़ महासभा हुंकार भरेंगी और शाक्ति प्रदर्शन करेंगी। नरेश नागर के अनुसार कोटा के रामप्रसाद नागर,खानपुर से सविता नागर व नरोत्तम नागर केस में समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है परन्तु उन्हे प्रशासन को सौपे ज्ञापनों के बाद भी न्याय नहीं मिला है ऐसे में समाज संगठित होकर महाअधिवेशन में हुंकार भर न्याय की मांग करेंगा। गौरतलब है कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र से हीरालाल नागर भाजपा से निर्वाचित प्रतिनिधी है और मंत्री भी है।
धाकड़ समाज के महाअधिवेशन में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता राधाकृष्ण नागर करेंगे। कार्यक्रम में न्यायिक, प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र की कई विशिष्ट हस्तियाँ मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का “धाकड़ रत्न” से सम्मान, तथा सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक उत्थान पर चर्चा होगी। “धाकड़ जज्बा” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। नागर, मालव और किराड़ विंग के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी, जो महिला सशक्तिकरण पर चर्चा में सहभागिता करेंगी।
प्रसासन सही तरीके से न्याय नहीं कर रहा है!राजस्थान मे अभी पंचायतो का पुनर्रगठन /परिसीमन का काम जोरो से चल रहा है कल्कटर की लिस्ट के अनुसार 2500 से ऊपर जनसंख्या पर नई पंचायत बनानी चाहिये! मेने 28/4/25 को sdm कार्यालय छीपाबरोड़ मे आपत्ति दर्ज करवाई और रिसिविंग भी ली और 30/4/25 को कल्कटर साहब को बारां भी आपत्ति दर्ज करवाई!1/5/25 को छाबड़ा दौरे पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नागर साहब को खोपर गाँव मे भव्य स्वागत किया और पंचायत के बारे मे अवगत करवाया अब जनता किसको अवगत करएगी इस पर समाज को एक्शन लेना चाहिये!प्रसासन कागज के हिसाब से न्याय नहीं कर रहा है!हर जगह प्रसासन जनता की आवाज को दबाने की कोसिस की जा रही है!प्रसासन बोल रहा है की आपको आपत्ति की रसीद मिली है ना आपको बुलाया जायेगा जनसुनवाई मे!प्रसासन मनमानी कर रहा है जनता के हिसाब से पंचायतो का पुनरगटन होना चाहिये