गुजरात के सबसे बड़े फैशन शो में कोटा की बेटी ने बिखेरा जलवा

कोटा की शैव्य गौतम माहेश्वरी बनीं शोस्टॉपर, रैंप पर बिखेरा राजस्थानी परंपरा और आत्मविश्वास का जादू

कोटा। गुजरात के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट अहमदाबाद फैशन वीक में इस बार एक खास चमक राजस्थान की तरफ से आई। कोटा की इंफ्लुएंसर, मिसेज शैव्य गौतम माहेश्वरी ने शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई और सभी का दिल जीत लिया।यह भव्य फैशन शो अहमदाबाद के प्रतिष्ठित हयात रेजिडेंसी होटल में 31 मई और 1 जून को आयोजित हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में फैशन जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और गुजरात के फैशन उद्योग को नई दिशा देने में योगदान दिया।

मिसेज इंडिया रॉयल ब्यूटी की शानदार प्रस्तुति
मिसेज शैव्य गौतम माहेश्वरी, जो मिसेज इंडिया रॉयल ब्यूटी 2019 की विजेता हैं, ने संकल्पचंद पटेल विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित डिजाइनिंग संस्थान एनआईडीसी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन एंड कम्युनिकेशन) का प्रतिनिधित्व करते हुए रैंप की शोभा बढ़ाई। उनके मेंटर व गाईड चिंतन ओझा रहे जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की। एक प्रभावशाली सोशल मीडिया व्यक्तित्व और शिक्षिका के रूप में प्रसिद्ध मिसेज शैव्य ने गुजरात की जीवंत संस्कृति को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बेहतरीन तरीके से दर्शाया।संकल्पचंद पटेल विश्वविद्यालय का एनआईडीसी संस्थान गुजरात में फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में लगातार नए मानदंड स्थापित कर रहा है। इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए शोस्टॉपर बनना मिसेज शैव्य के करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सुपर मॉडल्स के साथ मंच साझा
इस भव्य फैशन शो में कई प्रसिद्ध सुपर मॉडल्स ने भी भाग लिया। एलिसिया राउत और दीप्ति गुजराल जैसी जानी-मानी मॉडल्स के साथ मंच साझा करना मिसेज शैव्य के लिए एक यादगार अनुभव रहा। इन सभी ने मिलकर फैशन शो को एक नया आयाम दिया।

प्रतिष्ठित मंच पर राजस्थान का सम्मान
यह उपलब्धि न केवल कोटा बल्कि पूरे राजस्थान की नारी शक्ति के लिए गर्व की बात है। मिसेज शैव्य की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजस्थान की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!