AIR-1 से लेकर टॉप-100 तक छाए एलन के सितारे, कोटा का सिर गर्व से ऊँचा
डिजिटल डेक्स। इनविंग न्यूज
कोटा, JEE-Advanced 2025 के रिजल्ट्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोटा देश का सबसे बड़ा आईआईटी नर्सरी है! एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्र राजित गुप्ता ने 332/360 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) हासिल की है। इसके साथ ही, टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाकर कोटा की शिक्षा व्यवस्था को नया मुकाम दिया है।
टॉप-10 में एलन कोटा के 4 स्टूडेंट्स, टॉप-100 में 46
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि टॉप-10 में एलन के 4 छात्र शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:
राजित गुप्ता (AIR-1),सक्षम जिंदल (AIR-2),अक्षत कुमार चौरसिया (AIR-6),देवेश पंकज भैया (AIR-8) इसके अलावा टॉप-20 में वेदांश गर्ग (AIR-13), रित्विक खंडेलवाल (AIR-14) भी एलन कोटा से हैं। गर्ल्स कैटेगरी में देवदत्ता माझी (AIR-16) ने ऑल इंडिया गर्ल टॉपर बनकर एलन की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ को गौरवान्वित किया है, वहीं आगम जिग्नेश शाह (AIR-17) ने भी टॉप रैंक हासिल की।
एलन का डंका – क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में अव्वल
एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि कोटा के राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। लगातार दूसरे वर्ष एलन कोटा के क्लासरूम कोर्स से देश का टॉपर मिला है। वहीं सक्षम जिंदल (एआईआर-2), अक्षत कुमार चौरसिया (एआईआर-6) और देवेश पंकज भैया (एआईआर-8) ने टॉप-10 में जगह बनाई। टॉप-20 में भी एलन की मजबूत पकड़ रही — वेदांश गर्ग (एआईआर-13), रित्विक खंडेलवाल (एआईआर-14) एलन कोटा क्लासरूम से हैं। एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से देवदत्ता माझी ने ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर बनते हुए एआईआर-16 प्राप्त की, जबकि आगम जिग्नेश शाह (एआईआर-17) एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट रहे।
टॉप-100 में एलन के 46 विद्यार्थी
कुकरेजा ने जानकारी दी कि टॉप-100 में एलन के कुल 46 विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 42 क्लासरूम से, 3 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और 1 डिस्टेंस लर्निंग स्टूडेंट शामिल हैं। टॉप-50 में 21 और टॉप-20 में 8 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की।
पिछले वर्ष भी टॉपर एलन से
एलन की श्रेष्ठता का यह सिलसिला नया नहीं है। वर्ष 2024 में वेद लाहोटी, 2021 में मृदुल अग्रवाल, 2019 में कार्तिकेय गुप्ता, 2016 में अमन बंसल और 2014 में चित्रांग मूर्दिया ने भी एलन कोटा से ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की थी।
ईमानदार परिणाम, अंतरराष्ट्रीय ऑडिट से सत्यापन
एलन ने अपने परिणामों की प्रामाणिकता को लेकर भी मिसाल कायम की है। संस्थान ने अपने रिजल्ट्स को प्रतिष्ठित ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट कराया है
1.80 लाख छात्रों ने दी परीक्षा, 54 हजार हुए क्वालिफाई
18 मई को संपन्न जेईई-एडवांस्ड 2025 परीक्षा में कुल 1,80,422 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 54,378 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया। इसमें 44,974 लड़के और 9,404 लड़कियां शामिल हैं।
गत वर्ष की तुलना में क्वालिफाई स्टूडेंट्स की संख्या में वृद्धि
पिछले वर्ष 48,400 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए योग्य थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 6,000 से अधिक बढ़ा है।
कोटा का एजुकेशन इकोसिस्टम देश में सर्वोत्तम
राजेश माहेश्वरी बताते हैं कि कोटा का वातावरण, फैकल्टीज, काउंसलिंग सिस्टम और कम्पटीटिव माहौल ही इसे विशेष बनाता है। “हर साल देशभर के टैलेंटेड स्टूडेंट्स कोटा आते हैं, जिससे यहाँ का कंपटीशन नेशनल लेवल का हो जाता है।” एलन केयर पहल के बाद कोटा में छात्रों की देखभाल और मानसिक सहयोग भी पहले से बेहतर हुआ है।