कोटा में पर्यावरण दिवस पर कोटा ग्रीन कम्युनिटी की पहल

अभैड़ा बायोलॉजिकल पार्क में 151 दुर्लभ वृक्षों का रोपण, 1000 पौधों के लक्ष्य की ओर पहला कदम

कोटा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटा ग्रीन कम्युनिटी ने हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। समिति द्वारा अभैड़ा बायोलॉजिकल पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुल 151 दुर्लभ व विशिष्ट प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए। इनमें ब्ल्यू जकरंडा, स्पाथोडिया, पीपल, बिल्व, तबुबिया रोसीया और गुलमोहर प्रमुख रूप से शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीसीएफ अनुराग भटनागर ने नागरिकों से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने और अधिकाधिक वृक्षारोपण में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यदि आपके पास सुरक्षित स्थान व जलसुविधा है तो आप कोटा ग्रीन कम्युनिटी से संपर्क करें। समिति निशुल्क दुर्लभ प्रजातियों के बड़े पौधे रोपित करवाकर आपके सहयोग से शहर को हराभरा बनाएगी।” संरक्षक प्रणव सिंह खींची ने बताया कि यह प्रयास न केवल कोटा के हरित आवरण को समृद्ध करेगा, बल्कि जागरूकता का संदेश भी देगा। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरणविद् वीर राघवाचार्य द्वारा बिल्व पत्र के मंत्रोच्चार के साथ प्रथम पौधे के रोपण से हुई।
संस्थापक सदस्य मनीष त्रिपाठी ने बताया इस अवसर पर कोटा के प्रमुख हॉर्टिकल्चरिस्ट और गार्डनर्स आर बी गिरी, मनीष त्रिपाठी, मनोज जैन, नमिता खुराना,पारुल सिंह, ज्योति रमानी,रितेश जैन,सुमित मुद्गल ,मनोहर द्विवेदी,विपुल अग्रवाल, विजेश यादव, जीके चौधरी,आलोक चतुर्वेदी, राजेंद्र वर्मा,स्वाधीन , ऊषा वर्मा,असलम आसफी, के एच पांडे, डॉ गजेंद्र व्यास, डॉ सुधींद्र श्रृंगी, भुवनेश सिंघल ,राहुल सेठी ज्योत्सना सिंह, शांभवी सिंह, यशस्विनी चौधरी, अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!