कृषि व पशुपालन क्षेत्र में समृद्धि हेतु कोटा-बूंदी दुग्ध संघ में महामृत्युंजय व शनि जाप अनुष्ठान सम्पन्न

64 हजार महामृत्युंजय जाप एवं 1.05 लाख शनि मंत्र जाप से किया गया सामूहिक कल्याण का आह्वान

कोटा। किसानों व पशुपालकों के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और रोगों से मुक्ति की कामना को लेकर कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को महामृत्युंजय जाप व शनि मंत्र अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने सपत्नीक नरेश कंवर राठौड़ के साथ इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लिया और 64,000 महामृत्युंजय मंत्र तथा 1,05,000 शनि मंत्र जाप कर समस्त पशुपालकों और किसानों की उन्नति, रोगों की निवृत्ति व जीवन में आने वाली बाधाओं के निवारण की कामना की।

इस अवसर पर अध्यक्ष राठौड़ ने कहा, “कृषि व पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वर्तमान समय में जब प्राकृतिक आपदाएं व पशु रोग बढ़ रहे हैं, ऐसे में आध्यात्मिक उपायों के माध्यम से हम सामूहिक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं, जिससे न केवल किसानों के जीवन में सुख-शांति आएगी, बल्कि पशुधन की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।”अनुष्ठान आचार्य राकेश शर्मा के निर्देशन में पांच विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधि से संपन्न कराया गया। पूर्णाहुति एवं हवन के साथ इस अनुष्ठान का समापन किया गया। उपस्थित पंडितों ने रुद्राभिषेक एवं विशेष हवन द्वारा मंत्र शक्ति के माध्यम से वातावरण को रोग व व्याधि मुक्त करने का प्रयास किया।
इस पावन अवसर पर डेयरी संघ के अधिकारीगण, कर्मचारी व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक पशुपालकजन मौजूद रहे। अंत में सामूहिक आरती कर विश्व शांति, प्राकृतिक संतुलन तथा समाज के कल्याण की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!