इंटरनेशनल फिटनेस मैग्ज़ीन में विराट कोहली के सेंटर के साथ कोटा का भी नाम, मैट्रिक्स कंपनी का वैश्विक सम्मान
कोटा। शिक्षा और कोचिंग के लिए प्रसिद्ध कोटा शहर ने अब फिटनेस और वेलनेस के क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना परचम लहराया है। कोटा के दिविष्ठ ग्वालेरा द्वारा संचालित एटमॉस फिटनेस सेंटर को दुनिया की जानी-मानी फिटनेस उपकरण निर्माता कंपनी मैट्रिक्स की इंटरनेशनल मैग्ज़ीन में भारत के श्रेष्ठ तीन फिटनेस संस्थानों में स्थान मिला है।इस वैश्विक मान्यता के साथ एटमॉस फिटनेस ने दिल्ली के विराट कोहली वॉल्ट फिटनेस सेंटर और पिंपरी चिंचवड़ के एबीएस फिटनेस सेंटर की श्रेणी में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। यह उपलब्धि न केवल कोटा बल्कि समूचे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बन गई है। मैट्रिक्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में विश्व के 52 देशों के हजारों फिटनेस सेंटर्स का विश्लेषण किया गया।
भारत के 300 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों के सर्वे के बाद एटमॉस फिटनेस को इनोवेशन, तकनीकी उन्नयन, और ग्राहक सेवा के आधार पर इंडिया एडिशन और फिर ग्लोबल एडिशन में शामिल किया गया। दिविष्ठ ग्वालेरा ने बताया कि उन्होंने 2023 में इस सेंटर की शुरुआत एक ही उद्देश्य से की थी—कोटा में देश का सर्वश्रेष्ठ फिटनेस सेंटर स्थापित करना। आज यह सपना न केवल साकार हुआ है, बल्कि कोटा को देश-दुनिया के फिटनेस मानचित्र पर भी स्थापित कर गया है।