निःशुल्क जांच शिविर: 50 महिलाओं को मिला विशेषज्ञ परामर्श
कोटा। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती उदासीनता और जागरूकता की कमी को देखते हुए सामग्र दिगंबर जैन महिला प्रकोष्ठ कोटा ने एक सराहनीय पहल करते हुए नारी केयर हॉस्पिटल रंगबाड़ी में व्यापक स्वास्थ्य परिचर्चा एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथि आशा-उर्वशी दुगेरिया एवं श्रीमती आशा-अलका धनोपिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस पावन कार्य की शुरुआत की। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा हरसोरा ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “महिलाओं का स्वास्थ्य न केवल व्यक्तिगत बल्कि पारिवारिक और सामाजिक कल्याण का आधार है।
हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. पायल रस्तोगी ने उपस्थित महिलाओं को अस्पताल की आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित अस्पताल में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजिका अलका सेठिया, नीलिमा डूंगरवाल व राजुल डूंगरवाल के कुशल नेतृत्व में हुआ। उनकी समन्वय व आयोजन क्षमता की सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम संयोजिका नीलिमा डूंगरवाल ने भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ‘स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप’ और ऑनलाइन कैनवा क्लास का आयोजन किया जाएगा, जो आधुनिक युग की महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।कार्यक्रम में सचिव प्रियंका हरसोरा, कोषाध्यक्ष सीमा बगड़िया व सुषमा हरसोरा का विशेष सहयोग रहा। समापन के अवसर पर डॉ. आरपी रावत और नमिता जैन ने सभी आयोजकों, चिकित्सकों और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
व्यापक स्वास्थ्य जांच और परामर्श
4:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में डॉ. रक्षिता खंडेलवाल द्वारा उपस्थित 50 महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही निम्नलिखित महत्वपूर्ण जांचें भी मुफ्त में कराई गईं। जिसमें पैप्स स्मीयर टेस्ट – सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए,सीबीसी संपूर्ण रक्त जांच,ब्लड शुगर टेस्ट मधुमेह की जांच
थायराइड फंक्शन टेस्ट – हार्मोनल संतुलन की जांच भी गई।
डॉ. रक्षिता खंडेलवाल ने महिलाओं को मेनोपॉज, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और सही जानकारी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
डॉ. रीना जैन ने स्किन और हेयर केयर की आधुनिक तकनीकों और घरेलू उपायों की विस्तृत जानकारी दी, जिससे महिलाओं को अपनी सुंदरता बनाए रखने के प्राकृतिक तरीकों का पता चला।
कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि दिलिप डूंगरवाल के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया। यह पहल महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव में यह टीका कारगर साबित होता है।