हाड़ौती में पहली बार सभी इवेंट संगठन एक मंच पर ,तैयार हो रहा है ‘संयुक्त एक्शन प्लान’

कोटा को देश का प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने की महत्वाकांक्षी योजना

कोटा – राजस्थान के शिक्षा नगरी कोटा को उदयपुर, जोधपुर और जयपुर की तर्ज पर देश के प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल की शुरुआत हो गई है। तलवंडी जवाहर नगर स्थित एक होटल में आयोजित ‘संवाद ही सहयोग’ कार्यक्रम में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा इवेंट एसोसिएशन, कोटा साउंड एसोसिएशन, कोटा टेंट डीलर्स समिति, कोटा जेनरेटर एसोसिएशन, कोटा लाइट डेकोरेशन संघ और हलवाई एंड कैटरिंग एसोसिएशन सहित सभी प्रमुख संगठनों ने मिलकर एक संयुक्त कार्य योजना तैयार करने का फैसला लिया।

अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का संकल्प

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा, “कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का समय आ गया है। विवाह और इवेंट का यह व्यवसाय शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है।”उन्होंने आगे कहा, “हमें कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना होगा ताकि यहां से बाहर जा रही वेडिंग्स को रोका जा सके और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोटा देशभर में प्रसिद्ध हो सके।”

हाड़ौती को बनेगा वेडिंग हब

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल फेडरेशन के महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि यह पहली बार है जब विवाह और इवेंट से जुड़ी सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि एक मंच पर आए हैं। “हाड़ौती को उदयपुर, जोधपुर, जयपुर और रणथंभौर की तर्ज पर वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है,” उन्होंने कहा।

संयुक्त नियमावली का निर्माण

कोटा इवेंट एसोसिएशन के महासचिव और कार्यक्रम के संयोजक अंकित जांगीड़ ने घोषणा की कि शीघ्र ही सभी एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त नियमावली तैयार की जाएगी। “सभी संस्थाओं के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल करके एक व्यापक कार्य योजना बनाई जाएगी जिससे इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं, दुर्घटनाओं और विवादों का समाधान किया जा सके।”

उद्योग जगत के दिग्गजों ने व्यक्त किए विचार

बैठक में होटल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सदस्य राजीव गुप्ता, कोटा साउंड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जग्गी भाई, कोटा जेनरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप नामा, कोटा इवेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कोटा टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, हलवाई एवं कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नू अग्रवाल सहित अन्य प्रमुख व्यवसायियों ने अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!