‘क्रिएटिव मंत्रा ओपन टेबल प्रीमियम लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आयोजन रविवार को
कोटा। कोटा में महिला उद्यमियों के लिए मंच प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत रविवार को ‘क्रिएटिव मंत्रा ओपन टेबल प्रीमियम लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आयोजन किया जा रहा है। कोटा वूमेन एंटरप्रेन्योर संस्था द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी स्टेशन रोड स्थित होटल रेलेंटीनो में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। इस एग्जीबिशन मे लगभग 50 स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी।
कोटा वूमेन एंटरप्रेन्योर की अध्यक्ष डॉली मदनानी ने बताया कि यह प्रदर्शनी पिछले छह वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। उन्होंने इसे “अक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने का मंच” बताते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना और उनकी कलाकृतियों को व्यापक मंच प्रदान करना है।
हाडौती संभाग की महिला उद्यमी होंगी शामिल
इस प्रदर्शनी में न केवल कोटा बल्कि संपूर्ण हाडौती संभाग की महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। एक ही छत के नीचे विविधता से भरपूर यह प्रदर्शनी आगंतुकों को व्यापक विकल्प प्रदान करेगी। प्रदर्शनी में उत्पादों के स्टॉल में हैंडलूम उत्पाद, बेडशीट, महिला परिधान, साड़ियां,आभूषण एवं एक्सेसरीज: ज्वेलरी, जूते-चप्पल गृह सज्जा के समान जैसे होम डेकोर आइटम्स, हैंडमेड क्राफ्ट्स तथा सौंदर्य उत्पाद: ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हर्बल लाइफ उत्पाद व कोर सेट्स और पेंटिंग्स भी शामिल रहेगी। प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
घरेलू उद्यमियों के लिए वरदान
अध्यक्ष डॉली मदनानी ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शनी विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए महत्वपूर्णहै जो घर से काम करती हैं और जिनके पास बड़े शोरूम या व्यापक डिस्प्ले की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा, “यह प्लेटफॉर्म उन प्रतिभाशाली महिलाओं को अवसर प्रदान करता है जो अपनी कलाकृतियों और उत्पादों को जनता तक पहुंचाना चाहती हैं।” यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में एक पहल है। इससे न केवल महिला उद्यमियों को आर्थिक लाभ होगा बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।