कोटा सिर्फ कोचिंग नगरी ही नहीं, अब बनेगा पर्यटन नगरी भी बनेगी

“आओ दो दिन गुजारो कोटा में” — गुजरात की तर्ज पर देशव्यापी अभियान की एलन संस्थान से शुरुआत

कोटा। देशभर में कोचिंग हब के रूप में पहचान बना चुके कोटा को अब पर्यटन नगरी के रूप में भी स्थापित करने की दिशा में अहम पहल की गई। एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने “आओ दो दिन गुजारो कोटा में” स्लोगन को देशभर में प्रचारित करने की घोषणा की, जिससे कोटा को एक समृद्ध टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी पहचान मिलेगी।
यह ऐलान जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त करने वाले  राजित गुप्ता के सम्मान समारोह में किया गया। कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, लघु उद्योग भारती, कैट एवं द एसएसआई एसोसिएशन सहित 200 से अधिक व्यावसायिक संगठनों ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर राजित का भव्य स्वागत किया। राजेश माहेश्वरी ने कहा कि, “कोटा को बदनाम करने की साजिशों के बावजूद इस वर्ष कोटा की कोचिंग ने जेईई एडवांस में अभूतपूर्व परिणाम दिए — 100 में से 29 विद्यार्थी कोटा से चयनित हुए। अब हम कोटा की पर्यटन क्षमता को भी देश के सामने प्रस्तुत करेंगे।” उन्होंने एलन के सभी देशभर स्थित कोचिंग शाखाओं में इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की बात कही। होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटकों के स्वागत हेतु होटल व ट्रैवल सेवाएं पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने हाड़ौती क्षेत्र की 5 दिवसीय पर्यटन इटनरी की भी घोषणा की, जिससे कोटा आने वाले अभिभावक व विद्यार्थी चंबल रिवर फ्रंट, गढ़ पैलेस, जगमंदिर, सप्तधारा व अन्य दर्शनीय स्थलों का अनुभव ले सकें।
कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने स्पष्ट किया कि “कोटा को बदनाम करने के प्रयासों का जवाब कोटा की सफलता से दिया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।” दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल व कैट महासचिव देवेंद्र कुमार जैन ने भी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोटा का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, औद्योगिक और पर्यटन सभी क्षेत्र में देश के लिए मिसाल है।
इस समारोह में एलन निदेशक राजेश माहेश्वरी, जेईई टॉपर राजित गुप्ता एवं उनके परिजनों का दुपट्टा, माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। अंत में एसएसआई एसोसिएशन के सचिव आशुतोष जैन ने सभी सहयोगी संगठनों और उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!