155 मेधावी विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट एक्सीलेंट अवॉर्ड, गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मान
कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में रविवार को एक प्रेरणादायक दृश्य उस समय देखने को मिला जब ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा आयोजित “स्टूडेंट एक्सीलेंट अवॉर्ड समारोह” में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 155 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी कार्यक्रम महावीर नगर प्रथम स्थित सनाढ्य समाज सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, प्रतिभा सम्मान पत्र और भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ मंच पर पहुँचे और सम्मान प्राप्त करते हुए भावविभोर हो उठे। यह दृश्य जहां एक ओर उनके आत्मविश्वास को नई ऊर्जा देने वाला था, वहीं दूसरी ओर समाज के लिए यह एक संदेश भी था कि प्रतिभा को प्रोत्साहन देने से ही सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है।
“कोटा शिक्षा का तीर्थ है” – विधायक संदीप शर्मा
समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा अब केवल कोचिंग हब नहीं रहा, बल्कि यह शिक्षा का तीर्थ बन चुका है, जहां से हर वर्ष हजारों विद्यार्थी उच्च उपलब्धियाँ हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होती, बल्कि यह पूरे समाज के आत्मबल और उम्मीदों को नई दिशा देती है। उन्होंने परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को सामाजिक पहचान और प्रेरणा दोनों मिलती है।
“संस्कार और शिक्षा दोनों आवश्यक” – अनिल तिवारी
ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। आज के विद्यार्थियों को यदि सही दिशा में बढ़ाना है, तो उन्हें संस्कारों से भी जोड़ना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का सिंचन करना, उन्हें सनातन संस्कृति से जोड़ना, और उन्हें आत्मनिर्भरता तथा सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों पर केवल अंकों का दबाव न बनाएं, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन दें।
तनावमुक्त शिक्षा वातावरण हो जरूरी – केके शर्मा
जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में माता-पिता की अपेक्षाएं बच्चों पर अत्यधिक मानसिक दबाव बना रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए एक सहज, प्रेरणादायक और तनावमुक्त वातावरण देना होगा, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें।
“गीता का ज्ञान जीवन में उतारें” – ब्रजराज गौतम
संभागीय अध्यक्ष ब्रजराज गौतम ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे श्रीमद्भगवद्गीता जैसे ग्रंथों का अध्ययन करें और उसके जीवनोपयोगी सिद्धांतों को अपने आचरण में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि जीवन में केवल करियर नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है।
परिषद की युवा योजनाओं की जानकारी दी गई
शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ने ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा संचालित युवा एवं छात्र कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य केवल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करना नहीं, बल्कि समग्र रूप से विद्यार्थियों के आत्मविकास के लिए मंच तैयार करना है।
भावनात्मक दृश्य और समापन
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चों को उनके माता-पिता के साथ बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे आयोजन का वातावरण अत्यंत भावुक और प्रेरणास्पद बन गया। संचालन ओम पंचोली ने प्रभावशाली तरीके से किया। कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को बनाया भव्य
समारोह में दिलीप आदित्य, पुरुषोत्तम शर्मा, बुद्धिप्रकाश दाधीच, श्याम मनोहर हरित, कुबेर शर्मा, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, राजेश शर्मा, गोविंद नारायण शर्मा, उत्तम शर्मा, नरेंद्र शर्मा, भरत शर्मा, गोपाल शर्मा, शीला तिवारी, वर्षा दीक्षित, आशा मिश्रा, पीयूष शर्मा सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के सम्मान का मंच बना, बल्कि यह समाज में शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी सिद्ध हुआ।