कोटा में लगेगा भारत का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी एक्सपो, 70 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल

हरित ऊर्जा की राह पर कोटा: ओम बिरला को सौंपा गया ‘हरित भारत एक्सपो–2025’ का आमंत्रण

कोटा । डिजिटल डेक्स इवंनिंग न्यूज
कोटा एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में है — इस बार कारण है हरित ऊर्जा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल।
25 से 27 जुलाई तक कोटा बनेगा ग्रीन टेक्नोलॉजी का हॉटस्पॉट, जहाँ ‘हरित भारत एक्सपो–2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस त्रिदिवसीय मेगा ईवेंट का आमंत्रण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा गया। आयोजन समिति में लघु उद्योग भारती, सोलर संगठन भारत, हाड़ौती सोलर एंड पावर एसोसिएशन और डीएसएसआई एसोसिएशन शामिल हैं।
ओम बिरला ने इस मौके पर कहा, “हरित भारत एक्सपो केवल तकनीक नहीं, भविष्य की सोच का मंच है। कोटा की पहचान अब कोचिंग के साथ हरित ऊर्जा हब के रूप में भी बनेगी।”
क्या होगा खास?
सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और वॉटर हार्वेस्टिंग पर आधारित अत्याधुनिक समाधान
PM सूर्य घर योजना, PM कुसुम योजना और राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी
70+ अग्रणी सोलर कंपनियों की भागीदारी
हरित भारत एक्सपो–2025 को देशभर से विशेषज्ञ, उद्यमी, इनोवेटर और पर्यावरण प्रेमी एक साथ लाएगा। यह आयोजन न सिर्फ कोटा को ग्रीन इनफ्रास्ट्रक्चर की ओर ले जाएगा, बल्कि भारत की ऊर्जा नीति को भी नई दिशा देगा। उपस्थित प्रतिनिधियों में अरविंद सिंधावा, जितेंद्र गोयल, धीरज गुप्ता, आई. रहमान, अमित परनामी, दीपक अरोरा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!