कोटा। स्व. दयाचंद जैन ‘रजनीश’ की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में रंगबाड़ी स्थित मधु स्मृति अनाथ आश्रम में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. दयाचंद जी जैन “रजनीश” परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में अनाथ व बेसहारा बच्चों को प्रेमपूर्वक भोजन कराकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें समिति सदस्यों के साथ-साथ समाज के गणमान्यजन भी भावभीनी उपस्थिति में सम्मिलित हुए। सेवा कार्य में चित्रा जैन, कविश जैन, कोमल जैन, आयुष जैन, अदिति जैन सहित परिवारजन व समिति सदस्यगण मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि यह सेवा आयोजन उनके पूज्य पिताश्री की करुणा, सेवा और सामाजिक समर्पण को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। स्व. दयाचंद जैन ‘रजनीश’ का जीवन समाजसेवा, मानवीय मूल्यों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समर्पित रहा। उनके द्वारा आरंभ की गई सेवा यात्रा को समिति निरंतर आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यरत है।
इस दौरान अनाथालय में बच्चों के बीच स्नेह, सहानुभूति और सेवा भाव की भावना ने वातावरण को भावुक बना दिया। सभी ने श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखकर स्व. दयाचंद जी को नमन किया।
इस अवसर चित्रा जैन ने कहा कि दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों को समाज में जीवंत रखा जाए।