योगा फ्रॉम हार्ट के द्वारा आयोजित योग शिविर का समापन
कोटा। योगा फ्रॉम हार्ट के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में त्रिदिवसीय योग शिविर का समापन स्वामी विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को किया। योग गुरू मनीष जैन ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन सैकड़ो साधक शिविर से जुडे और योगाभ्यास किया। साधकों में उत्साह,उमंग व रोचकता देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेश जैन बरमूडा ने बताया कि योग प्रशिक्षक मनीष जैन द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार 55 मिनट योग के विभिन्न आसन करवाएं। लोगो में उत्सुकता एवं उमंग बनी रही सभी ने एकाचित होकर योग किया।साधकों ताड़ासन,वृक्षासन,अर्धच्रकासन,भ्रदासन,वज्रसान,उष्ट्रसासन,शशकासन, मकरासन,भुजंगसन,शलभासन सहित विभिन्न आसन करवाए गए। योग फ्रॉम हार्ट की निदेशक मोनिका जैन ने बताया की
मुख्यातिथि नेताप्रतिपक्ष लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल एव नगर निगम दक्षिण विवेक राजवंशी, विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल राम मंडा योगेश राणा डॉ अखिल अग्रवाल सकल जैन समाज के मुख्य संयोजक जे के जैन ने दीप प्रज्ज्योलित कर शिविर का प्रारंभ किया। शिविर के समापन योग गुरू मनीष जैन ने सभी को योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलवाया।
55 से अधिक संस्थाओं ने निभाई भागीदारी
दीपक जैन नान्ता ने बताया कि शिविर में शिविर में सकल जैन समाज, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, जैन सोशियल ग्रुप आगम, मैत्री संगिनी चंबल सिटी, जैन इंजीनियर सोसाइटी, इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, प्रेयस, जीटो कोटा चैप्टर जीटो लेडीज विंग, जीटो यूथ विंग, दिगंबर जैन महासमिति महिला संभाग, जे सी आई डायमंड, शक्ति, लायन क्लब कोटा साउथ लायन सुरभि लायन शक्ति अचीवर, भारत विकास के परिषद की रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्या शाखा, जैन महासभा के लेडीज यूनिटी, चंद्र शेखर सोसायटी के सदस्यों सहित कई गणमान्यों ने भाग लिया।सहित 55 से अधिक संस्थाओं में भाग लिया।