योगाचार्य मनीष जैन के सान्निध्य में प्रशासनिक कार्यालय एवं होम लोन केंद्र की टीमों ने किया योगाभ्यास
कोटा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय एवं होम लोन केंद्र, कोटा द्वारा संयुक्त रूप से विशेष योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का संचालन सुप्रसिद्ध योगाचार्य मनीष जैन के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिकारियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।योगाचार्य जैन ने प्रतिभागियों को प्रार्थना, सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने ‘ॐ’ ध्वनि के वैज्ञानिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को रेखांकित करते हुए योग को तनावमुक्त, ऊर्जावान एवं संतुलित जीवन का आधार बताया।प्रशासनिक कार्यालय के कार्यक्रम का नेतृत्व उप महाप्रबंधक कल्याण गजवेल्लि द्वारा किया गया, जबकि मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) सत्येन्द्र जयसवाल की विशेष उपस्थिति रही।वहीं, होम लोन केंद्र कोटा के योग सत्र का संचालन सहायक महाप्रबंधक बबीता देवराज सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। दोनों कार्यक्रमों में बैंक की टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और योग को जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रमों के अंत में योगाचार्य मनीष जैन ने सभी को स्वस्थ, सकारात्मक और संतुलित जीवन हेतु योग के प्रचार-प्रसार और नियमित अभ्यास की शपथ दिलाई। एसबीआई कोटा की यह पहल न केवल कार्यस्थल पर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का उदाहरण बनी, बल्कि समग्र जीवनशैली में योग के महत्व को भी रेखांकित करती है।