हाड़ौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में विकास जोशी पैनल की एकतरफा जीत
कोटा। हाड़ौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकाल 2027-29 के लिए आयोजित चुनाव में विकास जोशी पैनल की प्रभावशाली जीत हुई है। पाषाण भवन में संपन्न इस चुनाव में 194 पंजीकृत मतदाताओं में से 188 सदस्यों ने मतदान किया। राजनारायण गर्ग ने बताया कि यह लगातार तीसरी बार जोशी पैनल की एकतरफा जीत है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पिछली कार्यकारिणी के बेहतर कार्यों और सदस्यों के अटूट विश्वास को दिया।
सतत विकास, तकनीकी नवाचार पर ध्यान
अध्यक्ष आर एन गर्ग ने कहा कि यह जीत सिर्फ पैनल की नहीं, कोटा स्टोन इंडस्ट्री के भविष्य की है। हमारा कार्यकाल कोटा स्टोन के सतत विकास, तकनीकी नवाचार और उद्योग विस्तार को समर्पित रहेगा। हम न केवल ट्रेड और उत्पादन को सुव्यवस्थित करेंगे, बल्कि ‘स्टोन पार्क मण्डाना’ जैसी योजनाओं को धरातल पर लाकर इंडस्ट्री को नई ऊँचाई देंगे।”
यह रहे चुनाव परिणाम
चुनाव अधिकारी सुरेश मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आर. एन. गर्ग ने 112 मत प्राप्त कर दिनेश भारद्वाज (76 मत) को 36 मतों से हराया। महासचिव पद पर गौरव गर्ग ने 129 मत हासिल कर जितेंद्र फतनानी (58 मत) को 71 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। कोषाध्यक्ष आकाश कवात्रा ने 145 मत प्राप्त कर राधेश्याम मित्तल को 103 मतों से हराया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतनाम सिंह आनंद और रविंद्र कुमार शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पदों पर बुद्धिप्रकाश कहालिया (146 मत), सचिन मित्तल (138 मत), और रविंद्र गुप्ता (128 मत) विजयी रहे।वहीं सचिव के पांच पदों पर मनीष गुप्ता (148 मत), महावीर माहेश्वरी (138 मत), अंकित मेवाड़ा (134 मत), हरिओम यादव (134 मत), मुकेश शर्मा (116 मत) निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश मित्तल की देखरेख में यह चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल एवं महासचिव रवि अग्रवाल (निमोदिया) ने समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं ऐतिहासिक बताते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।