कोटा,कोटा विश्वविद्यालय में छात्र शिकायतों के निवारण हेतु लोकपाल पद पर महत्त्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. भगवती प्रसाद सारस्वत के निर्देशन में प्रो. प्रवीण माथुर को नियुक्त किया गया है। प्रो. माथुर पूर्व में एम.डी.एस. विश्वविद्यालय, अजमेर में पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा वर्ष 2023 में जारी छात्र शिकायत निवारण विनियम के अंतर्गत की गई है।कोटा विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार भवना शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रो. माथुर का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा अथवा जब तक वे 70 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते, जो भी पहले हो।
इस नियुक्ति का उद्देश्य छात्रों की समस्याओं का प्रभावी एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। लोकपाल की भूमिका छात्रों की शिकायतों की सुनवाई, त्वरित निपटान और उचित समाधान में महत्त्वपूर्ण होती है।