गवर्नर प्रज्ञा मेहता और टीम ने लिया सेवा, समर्पण और सकारात्मक परिवर्तन का संकल्प

रोटरी प्रांत 3056 की जम्बो टीम ‘प्रज्ञान’ ने ली पद,गोपनीयता और सेवा की शपथ

कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी के तत्वावधान में आयोजित ‘प्रत्युदय’ कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3056 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता के नेतृत्व में गवर्नर-, 20 असिस्टेंट गवर्नर, 11 ज़ोन कोऑर्डिनेटर,डिस्ट्रिक कमेटियों तथा रोटरी क्लबों के 100 से अधिक अध्यक्ष व सचिवों सहित प्रांत की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने अपने दायित्व की शपथ ली।समारोह का कुशल संचालन डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी प्रीतम गोस्वामी ने किया।
पद्मिनी क्लब की अध्यक्ष नीता मित्तल व सचिव गुरप्रीत आन्नद ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और विशिष्ट अतिथि कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन उपस्थित रहीं।अतिथियों ने नवचयनित टीम को बधाई देते हुए जनसेवा में रोटरी की भूमिका की सराहना की। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि टीम प्रज्ञान का दृष्टिकोण जमीनी स्तर पर सार्थक परिवर्तन लाने वाला हो और सलाह देते हुए कहा कि “सेवाकार्य तभी प्रभावी होते हैं जब वे समाज की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट निर्धारित किए जाएं।”निर्वाचित अध्यक्ष संगीता काबरा ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक कल्पना देवी ने प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता एवं सहप्रांतपाल,जोन हेड टीम व डीएलएफ अजय काला ने विभिन्न रोटरी क्लब अध्यक्ष व सचिव को शपथ ग्रहण करवाया।

समाजिक परिवर्तन की दिशा में नई पहल
नवनियुक्त गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने शपथ ग्रहण के दौरान अपने व्यापक उद्बोधन में ‘टीम प्रज्ञान’ की भविष्य की कार्य योजनाओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी टीम समाज में सकारात्मक और दीर्घकालिक बदलाव लाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित अशोक अभियान के अंतर्गत ‘हर परिवार—एक पौधा’ अभियान, थैलेसीमिया जांच अभियान, नो-नशा अभियान और युवाओं को डिजिटल संतुलन की ओर प्रेरित करना, महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने उनकी प्राथमिकताएं होंगी।

पूर्व प्रांतपालों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन
समारोह में पूर्व प्रांतपाल राखी गुप्ता, डॉ. रवि भार्गव, प्रद्युम्न पाटनी, निर्मल कुमावत एवं अजय काला ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में नवनिर्वाचित प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी क्षमता, कार्यशैली और नेतृत्व गुणों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रज्ञा मेहता की काबिलियत, दृढ़ संकल्प और पूर्व पदों पर उनके प्रभावशाली कार्यों को देखते हुए वे प्रांतपाल के पद के लिए सर्वथा योग्य उम्मीदवार हैं।

निर्वाचित अध्यक्ष संगीता काबरा ने बताया कि स्वागत भाषाण शुभा गुप्ता ने पठा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब पद्मिनी के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाए। तारक मेहता के उल्टा चश्मे की थीम पर नाट्य और ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम रोटरी प्रांत के विभिन्न क्लबों से आए सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की एमओसी रशमी दाधिच व प्रियंका माथुर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!