डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर IMA कोटा द्वारा संगोष्ठी आयोजित,

नवजात शिशुओं की श्रवण जांच पर विशेष जोर

कोटा। डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोटा शाखा द्वारा विशेष संगोष्ठी का आयोजन जे.के. लोन चिकित्सालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करना और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी प्रारंभिक परीक्षणों की महत्ता पर प्रकाश डालना था।आईएमए कोटा के अध्यक्ष डॉ. के. श्रृंगी ने बताया कि यह दिन भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया जाता है, जिनका जन्म और निधन दोनों 1 जुलाई को हुआ था।
आईएमए महासचिव डॉ. मनीष बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जे.के. लोन चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा रहीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे केवल सम्मान का दिन नहीं, बल्कि समाज को यह समझाने का अवसर है कि चिकित्सकों की भूमिका केवल रोगों के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के स्वास्थ्य संरक्षक भी हैं। डॉ. शर्मा ने विशेष रूप से “लाड़ली योजना” का उल्लेख करते हुए बेटी-बेटों में भेदभाव न करने का संदेश दिया और स्वास्थ्य व शि में समानता पर जोर दिया।कार्यक्रम में वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह राणा ने नवजात शिशुओं की श्रवण क्षमता की जांच के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नवजात की OAE (Oto Acoustic Emission) जांच प्रसूता की अस्पताल से छुट्टी से पूर्व ही की जाए। यह जांच अत्यंत सरल, त्वरित और बच्चे के लिए पूर्णतः सुरक्षित है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवजात शिशुओं की OAE जांच भी की गई।वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित व्यास ने नवजात शिशुओं की प्रारंभिक देखभाल, सामान्य बीमारियों, उनके समाधान तथा समय पर टीकाकरण की आवश्यकता को सरल भाषा में समझाया।आईएमए महासचिव डॉ. मनीष बोहरा ने जानकारी दी कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले कई चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह को उनके “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से नवाजा जाएगा।मुख्य वक्ता के रूप में उदयपुर आईएमए अध्यक्ष एवं लाइफस्टाइल मैनेजमेंट गुरु डॉ. आनंद गुप्ता अपना विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान आईएमए अध्यक्ष डॉ. एम.पी. शर्मा, महासचिव डॉ. पी.सी. गर्ग और पूर्व रीजनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रूप सिंह (जयपुर) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!