ईथॉस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर समारोह आयोजित, 31 चिकित्सकों का हुआ सम्मान

कोटा। 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर ईथॉस हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा जगत से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 31 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. संगीता सक्सेना ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि”एक चिकित्सक केवल रोग का उपचार नहीं करता, वह समाज की सेहत की नींव को मजबूती देता है।” कार्यक्रम में एसएसआई फाउंडर प्रसीडेंट गोविंदराम मित्तल, एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविंद माहेश्वरी एवं बृजेश माहेश्वरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर ईथॉस हॉस्पिटल परिवार में तीन नए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रारंभ कीं।डॉ. हनी गुप्ता – सीनियर कंसल्टेंट, गायनिक एवं ऑब्स्टेट्रिक्स,डॉ. शरद सक्सेना – एमडी मेडिसिन, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं एमबीएस हॉस्पिटल,डॉ. अंतरिक्ष – एमडी पीडियाट्रिक्स, पीडीसीसी नियोनेटोलॉजिस्ट,ईथॉस हॉस्पिटल के प्रबंधन निदेशक प्रदीप दाधीच, जितेंद्र गोयल, प्रकाश जैन एवं प्रदीप जैन ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में ईथॉस हॉस्पिटल के एमडी प्रदीप दाधीच ने कहा कि “चिकित्सक समाज के सच्चे पथप्रदर्शक हैं। उनके समर्पण को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!