योग, पर्यावरण संरक्षण, गौसेवा और स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन
कोटा। लायंस क्लब कोटा द्वारा मंगलवार को नववर्ष सत्र का शुभारंभ सेवा कार्यों की श्रृंखला के साथ उत्साहपूर्वक किया गया। प्रातः 6 बजे वल्लभबाड़ी स्थित गुरु गोविंद सिंह पार्क में निःशुल्क योग केंद्र की स्थापना की गई, जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन सोनल शर्मा स्वयं योगगुरु की भूमिका में सेवाएं देंगी।
अध्यक्ष सोनल शर्मा ने बताया कि इसके पश्चात “हरियाली बढ़ाएं, पर्यावरण बचाएं” अभियान के तहत आम, नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल VDG-2 लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब न केवल सेवाभावी संगठन है, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह भी पूरी निष्ठा से करता है।गोसेवा हेतु चारे की विशेष व्यवस्था श्री सर्वेश्वर काबरा द्वारा की गई।
दिन का शुभारंभ गोदावरी धाम मंदिर में भगवान श्रीगणेश एवं श्रीबालाजी के दर्शन के साथ हुआ। इसके पश्चात गौशाला में दो ट्रॉला हरा चारा गायों को अर्पित कर गौसेवा का संकल्प दोहराया गया।
क्लब सचिव लायन मुकेश विजय ने जानकारी दी कि प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. विशाल स्नेही, डॉ. अर्पिता जिंदल, डॉ. आदित्य शर्मा एवं
डॉ. हर्षिता शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में 70 रोगियों ने चिकित्सा लाभ लिया।
क्लब द्वारा राष्ट्रीय डाक्टर डे व सीए डे भी आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर जाकर 31 चिकित्सकों तथा 11 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनके कार्यालयों में माला, शॉल, पौधा व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सदस्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर जोन चेयरमैन प्रमोद विजय,लायन अशोक नुवाल (MJF), अरविंद महेश्वरी,निर्मला काबरा, सर्वेश्वर काबरा, पवन पारेता, मनभर पारेता, सुरेश बंसल (MJF), जुगल सोनी, कैलाश लेखवानी, रमेश शर्मा,सुनील आनंद, अमित शर्मा,हनुमान दूगड़,अरविंद गुप्ता,शशि भंडारी,सुशीला दूगड़, द्रौपदी बंसल,रमा सोनी,कुसुम विजय, अजय गुप्ता (MJF),भारती डागा, अनिल माहेश्वरी, संतोषजी, इन्द्रेशजी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।