रोटरी क्लब कोटा ने शुरू किया सेवा संकल्प सत्र 2025-26


रक्त जागृति, प्लास्टिक मुक्त कोटा और शिक्षा जागरूकता पर रहेगा मुख्य फोकस

कोटा। रोटरी क्लब कोटा ने अपने 66वें सत्र 2025–26 की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को नवगठित कार्यकारिणी के कार्यभार ग्रहण के साथ की। इस अवसर पर क्लब ने वर्ष पर्यंत सेवा कार्यों की बहुपरतीय योजनाएं घोषित कीं, जिनमें रक्त जागरूकता अभियान, प्लास्टिक मुक्त कोटा जनआंदोलन, शिक्षा प्रोत्साहन एवं निशुल्क डायलिसिस सेवा प्रमुख हैं।नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज सोनी एवं सचिव नीरज अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ विधिवत् पूजन के उपरांत कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब कोटा विगत 66 वर्षों से सेवा, समर्पण एवं समाजिक सरोकारों की दृढ़ परंपरा को निभाता आया है। इस सत्र में भी क्लब अपनी पहचान को विस्तार देते हुए कई जनोपयोगी परियोजनाओं को जारी रखेगा। अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि क्लब द्वारा जे.के. लोन अस्पताल में नीकू-पीकू वार्ड, न्यू मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी सेंटर तथा देवनारायण योजना के अंतर्गत देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल जैसी योजनाएं पूर्ववत सुचारू रूप से संचालित रहेंगी। सचिव नीरज अग्रवाल ने जानकारी दी कि मानव सेवा अस्पताल, गोबरिया बावड़ी में रोटरी क्लब द्वारा स्थापित की गई 6 डायलिसिस मशीनें शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी, जहां ज़रूरतमंद रोगियों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा क्लब द्वारा वर्षभर प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आमजन से आग्रह किया जाएगा कि वे कपड़े के थैले का उपयोग करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब द्वारा वर्षभर रक्त जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी, जिसमें नियमित रक्तदान शिविर आयोजित होंगे और आमजन को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वर्ष 2025-26 प्रज्ञा मेहता, रोटरी कम्युनिटी ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, उपाध्यक्ष अनुपम शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश व्यास, प्रेसिडेंट इलेक्ट लक्ष्मण सिंह खींची, दीपक भार्गव एवं संजय गोयल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी परियोजनाओं के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

ईच वन टीच वन: शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा संचालित देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल में अल्प शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है। क्लब “Each One Teach One” अभियान के माध्यम से सदस्यों और नागरिकों से अपील करेगा कि मात्र ₹7,000 में एक बच्चे की वर्षभर की शिक्षा का दायित्व ग्रहण कर समाज सेवा में भागीदार बनें।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित वृक्षारोपण अभियान
क्लब द्वारा वृक्षारोपण का अभियान भी बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। केवल पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण तब तक किया जाएगा जब तक वह स्वपोषी नहीं बन जाए।रोटरी क्लब कोटा की यह व्यापक कार्ययोजना न केवल सामाजिक संवेदनशीलता को दिशा देगी, बल्कि कोटा को एक स्वस्थ, शिक्षित और पर्यावरण सजग शहर के रूप में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!