अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कोटा।अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब कोटा द्वारा एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रैन मर्चेंट एसोसिएशन, नई धान मण्डी में सायं 6 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में राहगीरों को रोककर एवं सब्जी व फल विक्रेताओं को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और कपड़े के थैले वितरित किए गए।
प्लास्टिक: पर्यावरण के लिए गंभीर संकट
क्लब अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक बैग्स आज पर्यावरण के लिए एक गंभीर संकट बन चुके हैं। “ये न केवल जल, वायु और भूमि को प्रदूषित करते हैं, बल्कि गौ माता जैसे निर्दोष प्राणियों के जीवन के लिए भी जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं,” उन्होंने कहा। उन्होंने अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग बंद करके कपड़े, कागज़ और जूट के थैलों का प्रयोग करें। लांयस क्लब कोटा वर्ष प्रयंत इस मुहिम को जारी रखेगा।
प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा,
एमजेएफ लायन अशोक नुवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक जीवनशैली में बदलाव की शुरुआत है। “हमें न केवल स्वयं प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा, बल्कि समाज में इसके प्रति जागरूकता भी फैलानी होगी।,
जनजागरूकता अभियान
राहगीरों को रोककर उन्हें प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से गौ माता पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाया गया। उपस्थित लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए ताकि वे तुरंत प्लास्टिक के विकल्प का उपयोग कर सकें।
कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर लायंस क्लब कोटा का यह कार्यक्रम न केवल जनजागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करने में भी कामयाब रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष सोनल नंदवाना,सचिव लायन मुकेश विजयवर्गीय,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक,एमजेएफ अशोक नुवाल,सुनील आनंद,राम मदनानी, शशि भंडारी,सोनल नंदवाना आदि सदस्य उपस्थित रहे।