समता आंदोलन समिति कोटा में गोपाल लाल गर्ग के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह
कोटा। समता आंदोलन समिति कोटा द्वारा जिलाध्यक्ष गोपाल लाल गर्ग के 37 वर्षीय राजकीय सेवा पूर्ण करने पर बिनानी सभागार छावनी में सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई और सम्मान समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर राष्ट्रीयध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा तथा जयपुर संभाग अध्यक्ष ऋषिराज राठौर की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन समिति के जिला मंत्री रासबिहारी पारीक ने कुशलता पूर्वक किया। समारोह में लगभग 200 सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
(EWS) के पांचों मानदंडों हो एकत्रित
राष्ट्रीयध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा समता टीम को इस भव्य एवं शानदार सम्मान समारोह के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।राष्ट्रीयध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने बताया कि समता आंदोलन समिति ने प्रधानमंत्री से एक महत्वपूर्ण मांग की है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पांचों मानदंडों के आंकड़े आवश्यक रूप से एकत्रित किए जाने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित एवं पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण एवं सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक वंचितों तक पहुंचेगा।
युवा और महिला शक्ति को जोड़ने की अपील
जयपुर संभाग अध्यक्ष ऋषिराज राठौर ने अपने संबोधन में युवा एवं महिला शक्ति को संगठन से जोड़ने की प्रबल अपील की। उन्होंने कहा कि समता आंदोलन की सफलता के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है, विशेषकर युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी संगठन को नई दिशा देगी।
कोटा संभागध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने जिलाध्यक्ष गोपाल गर्ग के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक मंचों पर संगठन के विचारों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों के नेताओं को राजनीतिक दलों के प्रभाव से मुक्त होकर काम करना चाहिए।
कोटा संभाग संयोजक राजेंद्र गौतम ने जिलाध्यक्ष गोपाल गर्ग के चार वर्षीय कार्यकाल की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस अवधि में संगठन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
कोटा संभाग महामंत्री कमल सिंह बडगूजर ने गोपाल गर्ग के सेवाकाल में समता आंदोलन को मिली गति की प्रशंसा की। उन्होंने संगठन की नीतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समता आंदोलन का मूल उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना है।