आचार्य प्रज्ञासागर जी का चातुर्मास कलश स्थापना समारोह संपन्न
डिजिटल डेक्स। इवनिंग न्यूज
कोटा। तपोभूमि प्रणेता एवं पर्यावरण संरक्षक आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज ने कलश स्थापना के साथ अपने चातुर्मास की घोषणा कर कलश स्थापना करते ही भक्तों में हर्ष की लहर का संचार किया। घोषणा के साथ ही चारों ओर से “जय गुरुदेव” के नारों से प्रज्ञालोक गुंजायमान हो गया।”देखो उत्सव आया है… गुरुवर की मिल गई छाया है… चौमासा गुरुवर का आया… दीवाने भक्तों में आई खुशियां अपार” जैसे भावपूर्ण गीतों पर संपूर्ण दिगंबर जैन समाज गुरुवर के समक्ष नृत्य और गान करता दिखा। कलश स्थापना समारोह का प्रारंभ मंगलाचरण से किया गया।
चातुर्मास नहीं चतुर मास है
गुरुदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह चातुर्मास नहीं बल्कि चतुर मास होते हैं क्योंकि इन चार माह में सबसे अधिक त्योहार आते हैं। सावन का पावन महीना, सौलाह करण व्रत पूजन, भादो माह के पवित्र 32 दिन आते हैं। उन्होंने श्रावकों से चार माह तक धर्म, ध्यान, उपासना, साधना करने का आह्वान किया।
गुरुदेव ने चातुर्मास के कलशों को कल्पवृक्ष के समान बताया और कहा कि कलश चातुर्मास की तपस्या, ध्यान और साधना के प्रभाव को श्रावकों के घर तक पहुंचाने का एक माध्यम होता है। जहां आचार्य संघ विराजमान होते हैं, वहीं चार माह के लिए कलश स्थापना की जाती है और इसी अवधि में साधकों के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।
स्वर्ण कलश सहित 13 कलशों की स्थापना

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
चैयरमेन यतिश जैन खेडावाला ने बताा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन व रेड क्रॉस के भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल ने भी गुरुदेव को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। मंगलाचरण महावीर नगर महिला मंडल की महिलाओं, अविशी इंदौर व सुपात्रा देसाई ने किया। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश बज एवं महामंत्री पदम बडला ने बताया कि कार्यक्रम गुरूआस्था परिवार,सकल दि.जैन समाज,सभी मंदिरों अध्यक्ष व मंत्री और बाहर से आए गुरूभक्तो ने श्रीफल भेंट किया।
कलश पुण्यार्जक परिवार
प्रवक्ता मनोज जैन आदिनाथ के बताया कि विभिन्न कलशों के पुण्यार्जक परिवार रहे।मुख्य स्वर्ण कलश कमला देवी, लोकेश जी, दीप्ति जी जैन सीसवाली परिवार, कोटा,प्रथम कलश: मोहनलाल, कैलाश, यतीश खेड़ावाला परिवार, कोटा,द्वितीय कलश: अनिल जैन, जयपुर,अन्य 10 कलश के पुण्यार्जक परिवार: महावीर जैन विकास अजमेरा परिवार, चेतन कुमार विशाल, अर्पित सर्राफ परिवार (कोटा), सुशीला, संजय, अजय, नीलेश खटकीडा (कोटा), ज्ञानचंद, लोकेश, सोनू जी दमदमा परिवार (कोटा), त्रिलोक, जगदीश , रविंद्र जी जिंदल परिवार (कोटा), महावीर, विनय अंशुल जैन दमदमा (कोटा), कैलाश चंद, विजय , मनीष जैन, नितिन लश्करी परिवार (कोटा), सौरभ जी रावत, शांतिलाल, अजय सरावगी (कलकत्ता), रुख्मी जैन (आगर), रमेशचंद, नवीन, अनिल दौराया परिवार (कोटा) तीर्थ रक्षा कलश: मदन भाई, रूपेण भाई हुमड़ परिवार, बड़ोदा
अखंड दीप कर्ता: कैलाशचंद, राजेंद्र बिलाला परिवार, चाकसु,पाद पक्षालन: लालचंद जैन परिवार,शास्त्र भेंट: मनोज-सीमा सोगानी परिवार, दुर्गापुरा,आरती: महेश सुपर फार्म, जयपुर,ध्वजारोहण: मदनभाई हुमड़ बड़ौदा परिवार रहा।
यह रहे उपस्थित
समारोह में सकल दिगंबर जैन समाज समिति के संरक्षक राजमल पाटौदी,विमल जैन नांता, विनोद टोरडी, अध्यक्ष प्रकाश बज एवं महामंत्री पदम बडला,कोषाध्यक्ष जितेंद्र हरसौरा, मनोज आदिनाथ,प्रकाश ठोरा, जे के जैन, विकास अजमेरा,कपिल आगम,पारस पत्रिका,निशा वेद, विजय दुगेरिया, कोषाध्यक्ष अजय जैन, शैलेंद्र जैन शैलू, गुलाबचंद लुहाड़िया, मिलाप अजमेरा, राजेश मंगल, योगेश सिंघम, सौरभ जैन,अजय मेहरू,अजय खटकिडा, लोकेश दमदमा,अर्पित सर्राफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।