‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ के तहत राउंड टेबल का राखी पॉप-अप 2.0 आयोजन

कोटा राउंड टेबल-281 के राखी पॉप-अप 2.0 से शासकीय विद्यालय को मिलेगा लाभ

कोटा। कोटा राउंड टेबल-281 द्वारा आयोजित ‘राखी पॉप-अप 2.0’ कार्यक्रम का समापन अत्यंत उत्साहपूर्वक हुआ। डीसीएस रोड स्थित निजी होटल में आयोजित इस दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में शहरवासियों की भारी भागीदारी देखने को मिली। चेयरमैन सिद्धार्थ पोद्दार ने बताया कि इस एग्जिबिशन से प्राप्त धनराशि को सरकारी विद्यालय में 04 कक्षाकक्ष बनाने के लिए लगाया जाएगा।सचिव श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया कि इस रंगारंग प्रदर्शनी में देशभर से आई 40 से अधिक प्रतिष्ठित ब्रांड्स ने अपने स्टॉल्स लगाए। राखी, कपड़े, स्टेशनरी और बेडशीट की विभिन्न वेराइटी के स्टॉल्स ने आगंतुकों को आकर्षित किया। कुल 1,800 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अपार सफलता दिलाई।
इस आयोजन से कोटा के स्थानीय एवं बाहरी उद्यमियों को अपने व्यापार को बढ़ावा देने का अवसर मिला।
राउंड टेबल-281 की सचिव श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया कि इस माध्यम  से जो निधि एकत्रित की गई है, उसका उपयोग शासकीय विद्यालय में चार नवीन कक्षाओं के निर्माण में किया जाएगा। यह प्रयास संस्था की ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है। उपाध्यक्ष सारांश मित्तल व कोषाध्यक्ष नाभ शर्मा ने बताया कि टेबल 281 वर्ष 2015 से अब तक 46 कक्षाकक्ष कोटा के राजकीय विद्यालयों में बना चुकी है। इस निरंतर प्रयास से शहर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। इस अवसर पर टेलब के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!