कोटा/बूंदी, ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा द्वारा रेडक्रॉस भवन, सामान्य अस्पताल परिसर, बूंदी में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया। इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मस्तिष्क रोग, स्त्री रोग, दमा, शिशु रोग, स्पाइन, हड्डी रोग और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसी बीमारियों की जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया।सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में ईथॉस हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। प्रमुख डॉक्टरों में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वरचंद्र मालव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोयल, डॉ. मनीष मीणा, डॉ. बृजमोहन, डॉ. आशीष पेमावत, डॉ. गौरव मेहता, डॉ. मिली भारद्वाज, डॉ. रोहित दाधीच और डॉ. अरुण मेवाड़ा शामिल रहे।