ईथॉस हॉस्पिटल कोटा में स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ विस्तार
कोटा। ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा ने अब मरीजों को और अधिक व्यापक, उन्नत और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाते हुए अनुभवी और प्रशिक्षित डॉक्टरों को अपनी टीम को ईथॉस हॉस्पिटल से जोडकर अपनी सेवा क्षमताओं और सेवाओ का विस्तार किया है।हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 नए अनुभवी व विशेषज्ञों की नियुक्ति से ईथॉस हॉस्पिटल की सेवा क्षमता में वृद्धि होगी और मरीजों को बेहतर निदान एवं उपचार मिल सकेगा।
इन अनुभवी डॉक्टर से जुडा साथ
फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों और सांस संबंधित विकारों की चिकित्सा में डॉ. बृज मोहन की विशेषज्ञता कोटा के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। 7 वर्षों के अनुभव के साथ वे पल्मोनोलॉजिस्ट के रूप में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान कर रहे हैं।बाल रोग एवं नवजात चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले डॉ. अंतरिक्ष कुमार वर्मा SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर एवं SGPGI, लखनऊ से उच्च शिक्षा प्राप्त डॉ. वर्मा को NICU व PICU में गहन देखभाल का अनुभव है।पूर्व में वे उदयपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्हे चार वर्षो का अनुभव व क्रिटिकल केयर यूनिट्स में विशेष दक्षता प्राप्त है। 5 वर्ष का क्लिनिकल अनुभव वाले डॉ. शरद सक्सेना, एमडी (जनरल मेडिसिन), जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (यूएसए) से कार्डियोलॉजी में प्रशिक्षित हैं। उन्हें डायबिटीज, थायरॉयड, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगों के आधुनिक उपचार का अनुभव है।महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. हनी गुप्ता एमएस (स्त्री रोग व प्रसूति) की उपाधि प्राप्त कर चुकीं डॉ. गुप्ता महिलाओं के जीवन के हर चरण में चिकित्सा परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ हैं।रेडियोलॉजी में गहराई से दक्षता रखने वाले दो डॉक्टर – डॉ. गौरव मीणा एवं डॉ. चेतन कुमार चोल – अब ईथॉस हॉस्पिटल से जुड़े हैं। निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि अब ईथॉस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक निर्धारित समयानुसार उपलब्ध हैं और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा 24×7 जारी है।