कोटा में अड्डा 247 का नया कोचिंग सेंटर आरंभ

बैंकिंग व एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हाई-टेक क्लासरूम व विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध

कोटा।देशभर में बैंकिंग और एसएससी जैसी सरकारी परीक्षाओं के लिए अग्रणी कोचिंग प्लेटफॉर्म अड्डा 247 ने अब कोटा में भी अपनी ऑफलाइन ब्रांच ‘करियर पॉवर’ के माध्यम से शिक्षा की नई अलख जगाई है। यह नया सेंटर शास्त्री नगर, दादाबाड़ी स्थित 439 नंबर भवन में शुरू किया गया है, जहाँ विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित हाई-टेक क्लासरूम व छात्रहितकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस संस्थान में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में विभिन्न बैचेस संचालित किए जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री संदीप शर्मा और नेता प्रतिपक्ष श्री विवेक राजवंशी ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अड्डा 247 की पहल की सराहना की।संस्थान के डायरेक्टर अजय मुखर्जी ने बताया कि यह सेंटर न केवल बैंकिंग, एसएससी और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा, बल्कि स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंटरव्यू स्किल्स जैसे कोर्स भी निःशुल्क संचालित किए जाएंगे। उनका कहना है कि यह संस्थान खासकर ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा। इस कोचिंग का उद्देश्य युवाओं को सरकारी सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी का मंच देना है।
इस नई पहल से कोटा, बारां, झालावाड़ सहित आस-पास के क्षेत्रों के छात्र अब अपने ही शहर में उच्च स्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। यह सेंटर युवाओं को सरकारी सेवाओं की दिशा में प्रेरित कर उन्हें रोजगार प्राप्ति की राह पर अग्रसर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!