रीको रानपुर में “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत 310 पौधों का रोपण
कोटा।”हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत रीको रानपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समीप खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 310 पौधों का रोपण किया गया।लघु कार्यक्रम का आयोजन लघु उद्योग भारती रानपुर इकाई एवं रीको कोटा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एम.के. शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक आवश्यकता बन चुका है। औद्योगिक क्षेत्रों में हरियाली का अभाव देखने को मिलता है, ऐसे में इस प्रकार की पहल न केवल ऑक्सीजन का स्रोत बनती है, बल्कि यह उद्योग क्षेत्र को प्रदूषणमुक्त और सौंदर्ययुक्त भी बनाती है। रीको क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव सक्सेना ने बताया कि रीको रानपुर क्षेत्र में कुल 700 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्रथम चरण में 400 पौधे और सोमवार को दूसरे चरण में 310 पौधे लगाए जा चुके हैं।लघु उद्योग भारती रानपुर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत शीशम, गुलमोहर, अमरूद, जामुन, पीपल, अशोक सहित कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए है। अग्रवाल ने बताया कि रानपुर सीसी रोड के किनारे पर 70 पौधे विशेष रूप से लगाए गए हैं, जो सड़क किनारे छाया व सुंदरता प्रदान करेंगे। पौधरोपण कार्यक्रम में रीको क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव सक्सेना, लघु उद्योग भारती रानपुर इकाई के संरक्षक राज कुमार जैन सचिव नभ शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरण गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास मोहता सहित कई गणमान्य उद्योगपतियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।