15 अगस्त को निकलेगी ‘तिरंगा साइकिल रैली

25 किलोमीटर लंबी रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन और 151 पौधों का होगा रोपण

कोटा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटा में “तिरंगा साइकिल रैली” का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जहां एक ओर देश के वीर शहीदों को नमन करेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण और साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश भी देगी। रैली के आयोजक हेमंत छाबड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त की सुबह 6:00 बजे महावीर नगर द्वितीय से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ की जाएगी। इसके पश्चात साइकिल रैली बंधा धर्मपुरा तक निकाली जाएगी। रैली के समापन पर 151 पौधों का रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन डीसीएफ (वाइल्डलाइफ डिवीजन) अनुराग भटनागर ने किया। इस अवसर पर आशिमा गोयल ,हेमंत छाबरिया,प्रणव खींची,मनिष त्रिपाठी, रितेश जैन,आकाश कथूरिया, रामावतार सुमन ,मनोहर द्विवेदी ,वीर राघवाचार्य ,मनोज माली सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

‘पैडल फॉर साइकिल ‘ और ‘ कोटा ग्रीन कम्युनिटी’ के सहयोग से आयोजन

रैली के सह-संयोजक प्रणव राज सिंह खीची ने बताया कि यह आयोजन ‘पैडल फॉर साइकिल’ और ‘ कोटा ग्रीन कम्युनिटी’ के सहयोग से संपन्न होगा। इसमें वाइल्ड लाइफ डिवीजन कोटा , मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व और एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी और टीम भी भाग लेंगे। रैली लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रैली में सुगनाराम जाट (सीसीएफ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व ) ,विजय स्वर्णकार (एडिशनल एसपी, एसीबी) और मुकुल शर्मा (एडिशनल एसपी, स्पेशल यूनिट एसीबी) की भागीदारी भी रहेगी।

यह रहेगा मार्ग
रैली संयोजक मनीष त्रिपाठी व रितेश जैन ने बताया कि महावीर नगर द्वितीय से शुरू होकर गणेश उद्यान, आईआईटी चौक होते हुए बंधा धर्मपुरा अंडरपास तक पहुंचेगी। समापन स्थल पर आशिमा गोयल के नेतृत्व में स्कूल परिसर में 151 पौधे लगाए जाएंगे।
प्रणव सिंह खीची ने बताया कि यह रैली केवल स्वतंत्रता का उत्सव नहीं, बल्कि हरित भविष्य की पहल भी है। प्रत्येक साइकिल पर तिरंगा लहराएगा और रैली की शुरुआत 10 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ होगी। साथ ही,जिसके पीछे 151 से अधिक साईकिल सवार,साइकिल पर तिरंगा लगाए चलेंगे। रैली के दौरान एम्बुलेंस,एस्कॉर्ट व्हीकल और वॉलंटियर्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!