अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने किया ध्वजारोहण
कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया और बैंक की प्रगति एवं पारदर्शिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें आज़ादी उन वीर सपूतों की कुर्बानियों के कारण मिली है, जिनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है और हमें समाज व राष्ट्रहित में सदैव योगदान देना चाहिए।
उन्होंने बैंक की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है और यह सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय संचालकों की निष्ठा और कर्मचारियों-अधिकारियों की लगन को दिया। समारोह में बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, बोर्ड संचालक राकेश जैन, महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेशचंद्र काबरा, अशोक कुमार मीना, महावीर सुवालका, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेन्द्र ऋषि, सहवरित संचालक नवनीत जाजू, महिला संचालक पद्मिनी हाड़ा और तनीशा बादल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य महेश अजमेरा उपस्थित रहे।इसके अलावा विभिन्न सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में समारोह में शामिल हुए।