कोटा में 2 से 4 जनवरी 2026 तक होगा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट

हाड़ौती के पर्यटन को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

कोटा।राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करने के उद्देश्य से आगामी 2, 3 और 4 जनवरी 2026 को कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य आयोजन किया जाएगा।होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है और तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। आयोजन का औपचारिक एमओयू (MOU) शीघ्र ही जयपुर में किया जाएगा।

हाड़ौती को नई दिशा

फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन कोटा और हाड़ौती की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। पर्यटन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हाल ही में कोटा प्रवास के दौरान ट्रेवल मार्ट की घोषणा करते हुए कहा था कि हाड़ौती में पर्यटन स्थलों की प्रचुरता है, किंतु प्रचार-प्रसार के अभाव में यह क्षेत्र अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बना पाया।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों ने भी इस पहल को समर्थन दिया है।

आयोजन की विशेषताएँ
मार्ट में देशभर से प्रमुख ट्रैवल एजेंट, होटल व्यवसायी, वेडिंग प्लानर, टूर ऑपरेटर, इवेंट कंपनियाँ, एयरलाइंस और डिजिटल मीडिया प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यहाँ B2B मीटिंग्स, पर्यटन स्थलों पर फिल्म प्रदर्शन, रोड शो, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।हाड़ौती क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों — गढ़रिया महादेव, मुकंदरा अभयारण्य, चंबल रिवर फ्रंट, बूंदी का तारागढ़ किला, झालावाड़ का गागरोन किला सहित अनेक धरोहरों को राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा।फेडरेशन का मानना है कि यह आयोजन हाड़ौती को पर्यटन का नया हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!