कोटा-बूंदी को मिला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

राहुल पारीक
डिजिटल डेक्स। इवनिंग न्यूज

नई दिल्ली/कोटा। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई।इस स्वीकृति के साथ न केवल कोटा-बूंदी बल्कि पूरे हाड़ौती अंचल को हवाई कनेक्टिविटी का नया तोहफ़ा मिलेगा। यह हवाई अड्डा राजस्थान और उत्तर भारत को पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोज़गार के असीमित अवसरों से जोड़ते हुए आर्थिक गतिविधियों का एक नया केंद्र बनाएगा।

₹1507 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
कैबिनेट द्वारा स्वीकृत इस एयरपोर्ट पर ₹1507 करोड़ की लागत आएगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से पहले से निर्माण प्रक्रिया जारी है। एयर साइड और टर्मिनल के लिए ₹850 करोड़ के टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं।

यह रहेगी विशेषता
1000 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तैयार होगा।3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनेगा। ए-321 श्रेणी के विमानों की पार्किंग के लिए सात एप्रन बे का निर्माण होगा। बिरला ने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से क्षेत्र की कनेक्टिविटी नई उड़ान भरेगी और हाड़ौती सहित पूरे राजस्थान के विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!