आकाश इंस्टीट्यूट : टॉप 10 में 5 विद्यार्थियों की उपस्थिति से चमका नाम

टॉप 100 में 29 विद्यार्थियों को मिली जगह,

कोटा। नीट-यूजी 2025 के परिणामों ने जहां देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य की दिशा तय की, वहीं आकाश इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर सफलता के नये मानदंड स्थापित किए हैं। इस प्रतिष्ठित चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट से पढ़े 5 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर संस्था की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया है। यही नहीं, टॉप 100 में आकाश के 29 मेधावी छात्रों ने भी स्थान हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पित प्रयास और उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलकर असाधारण परिणाम दे सकते हैं।आकाश के ही कविश ने ऑल इंडिया रैंक 35 प्राप्त कर टॉप 100 में स्थान बनाया।

क्लासरूम प्रोग्राम बना सफलता की नींव
रीजनल डायरेक्टर अखिलेख दीक्षित ने बताया कि ये सभी छात्र आकाश इंस्टीट्यूट के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े रहे — एक ऐसा शैक्षणिक मॉडल जो केवल पाठ्यक्रम की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में समझ, विश्लेषण क्षमता और आत्मबल भी विकसित करता है। आकाश का शिक्षण ढांचा आधुनिक प्रतियोगी परीक्षाओं की माँगों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें क्लासरूम ट्रेनिंग, टेस्ट सीरीज़, टाइम मैनेजमेंट और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। सफल छात्रों ने स्वयं स्वीकार किया कि आकाश की मेंटरशिप, परीक्षण प्रणाली और अनुशासित वातावरण ने उन्हें नीट जैसे चुनौतीपूर्ण एग्जाम की तैयारी में मानसिक एवं बौद्धिक रूप से सक्षम बनाया।

अभिजीत की प्रेरणादायक सफलता
राजस्थान के चुरू जिले से आने वाले अभिजीत की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं। 10वीं कक्षा में नीट के बारे में जानकर उन्होंने डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और आकाश इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया। एडमिशन टेस्ट से शुरुआत कर FT, PT, TT और AIAATS जैसी टेस्ट सीरीज में उन्होंने निरंतर अभ्यास किया और अंततः टॉप रैंक प्राप्त की।
अभिजीत मानते हैं – “आकाश इंस्टीट्यूट मेरे जीवन का सबसे अहम पड़ाव है। यहां मिले मार्गदर्शन ने मुझे वह आत्मविश्वास दिया जिससे मैंने अपने सपने को साकार किया।”

क्राउन, इंटेंसिव प्लस और प्रैक्टिस प्लस
आकाश इंस्टीट्यूट ने सफलता की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तीन नये अभिनव कोर्स लॉन्च किए हैं:
क्राउन कोर्स – 12वीं के बाद पहली बार नीट देने वाले छात्रों के लिए। इसमें दो वर्षीय संरचना के तहत 11वीं, फिर 12वीं और अंत में पांच माह की रिवीजन योजना सम्मिलित है।
इंटेंसिव प्लस – यह प्रीमियम कोर्स 100% सेफ्टी, पर्सनल मेंटरशिप और कस्टमाइज्ड एकेडमिक केयर की सुविधा देता है।
प्रैक्टिस प्लस – उन छात्रों के लिए जो पहले किसी अन्य संस्थान में पढ़ चुके हैं और अब बेहतर मार्गदर्शन की तलाश में हैं। इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री की फोकस्ड तैयारी के साथ-साथ AIAATS और अन्य टेस्ट शामिल हैं। यह कोर्स सुबह और शाम दोनों सत्रों में उपलब्ध है ताकि छात्र अपनी सुविधा अनुसार तैयारी कर सकें।
इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनावमुक्त और रणनीतिक अध्ययन का माहौल देना है जिससे वे अधिक प्रभावी ढंग से नीट की तैयारी कर सकें।

ओलंपियाड केंद्रित पहल: कक्षा 10 से ही प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में कदम
जून के अंतिम सप्ताह से आकाश इंस्टीट्यूट कक्षा 10 के छात्रों के लिए ओलंपियाड-केंद्रित विशेष कक्षाओं की शुरुआत करने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य है शुरुआती स्तर से ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!