जार कोटा इकाई की कार्यकारिणी घोषित – पत्रकारों के हितों की रक्षा में प्रतिबद्धता का संकल्प

जनविश्वास की ज़िम्मेदारी है पत्रकारिता — गजेन्द्र व्यास

कोटा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की कोटा इकाई की 2025–2027 सत्र के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह विस्तार जार प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक, संयोजक राकेश शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास के निर्देशन में तथा जार कोटा इकाई के मुख्य संरक्षक गजेन्द्र व्यास एवं संरक्षक-संयोजक संजीव सक्सेना की सहमति से किया गया।घोषित कार्यकारिणी में संजय चौबीसा को जिलाध्यक्ष, प्रदीप तिवारी ‘अंशु’ को महासचिव, सुनील टंडन को कोषाध्यक्ष, विशाल उपाध्याय को सचिव,  विक्रम सिंह चौहान को सह-सचिव, अजय गौड़ को उपाध्यक्ष एवं नैना सिंह चौहान को संगठन सचिव बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त पवन भटनागर, महेंद्र गुप्ता, शिवानी यादव, दुष्यंत सिंह गहलोत, अमित सिंह एवं मुरली मनोहर शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया है।

❝ पत्रकारिता केवल सूचना का संप्रेषण नहीं, जनविश्वास की ज़िम्मेदारी है ❞
इस अवसर पर कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं जार कोटा इकाई के मुख्य संरक्षक गजेन्द्र व्यास ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए कहा कि—”आज के दौर में पत्रकारिता की भूमिका केवल खबर पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और लोकतंत्र के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है। जार कोटा इकाई हमेशा पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के लिए अग्रसर रही है और यह नई कार्यकारिणी उसी परंपरा को और अधिक ऊर्जा व प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाएगी।”
उन्होंने कहा कि जार कोटा इकाई पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनके पेशेवर विकास और सामाजिक गरिमा की स्थापना में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। यह विस्तार केवल पदों का नहीं, बल्कि टीम भावना, सहयोग, और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने का सार्थक प्रयास है।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब कोटा के सह सचिव गिरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रघुवीर कपूर ‘शम्मी’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह हाड़ा, अनिल कुमार देवलिया, देवेंद्र व्यास, योगेंद्र योगी और सुनील गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!