खेल, गीत, पौधारोपण और संस्कृति के संग सावन उत्सव बना प्रेरणा और मनोरंजन का संगम
कोटा। सावन के हरित उल्लास को आत्मसात करते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ‘अतिवीर’ द्वारा हरियाली रिसॉर्ट में एक भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन और परंपरा का संगम बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता नज़र आया।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा–महेश सोगानी एवं कोमल–अविनाश सोगानी के नेतृत्व में कपल गेम्स, किड्स एक्टिविटी, पारंपरिक व आधुनिक खेलों के साथ-साथ संस्कृति व जानकारी से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
70 दंपती सदस्यों ने बढ़ाई आयोजन की शोभा
अध्यक्ष निकुंज–वर्षा जैन ने बताया कि ‘अतिवीर’ एक विशेष संस्था है, जिसमें केवल दंपती सदस्य हैं। संस्था के 70 जोड़े इस आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सावन का यह आयोजन सिर्फ मौसम नहीं, बल्कि एक भावनात्मक व सांस्कृतिक जुड़ाव है, जिसे हर साल नई ऊर्जा और उत्साह से मनाया जाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव (फेडरेशन) जे.के. जैन, संस्थापक अध्यक्ष महावीर जैन, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार लुहाड़िया सहित अनेक गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
पौधारोपण से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम की सचिव मेघना शुभम लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव (फेडरेशन) जे.के. जैन ने आव्हान करते हुए कहा कि सभी को जीवन में कम से कम 02 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और कहा कि “हर सावन केवल गीतों और झूलों का पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने और उसे संवारने का अवसर भी है।”
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बीना कमल गोधा, कार्याध्यक्ष मेघा सुदर्शन बाकलीवाल सहित संस्था के अनेक सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति और सहभागिता रही।