विद्यालयों, कॉलेजों और कारागृहों में सेमिनार से नेत्रदान का संदेश देंगे विशेषज्ञ
कोटा। “नेत्रदान महादान” के संकल्प को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान (EBSR) की ओर से रविवार को 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पखवाड़े के तहत होने वाले जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन अध्यक्ष डॉ. के.के. कंजोलिया की अध्यक्षता में किया गया। यह पखवाडा 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
सचिव सुरेश सेडवाल ने जानकारी दी कि पखवाड़े के दौरान शहर के राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों और कारागृहों में EBSR टीम द्वारा सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इनमें डॉ. सुरेश पांडेय और डॉ. के.के. कंजोलिया प्रोजेक्टर के माध्यम से नेत्रदान की प्रक्रिया, इससे जुड़ी भ्रांतियां और नेत्र प्रत्यारोपण प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोहित किए जाएगे।
रविवार को अध्यक्ष डॉ. के.के. कंजोलिया, सचिव सुरेश सेडवाल, जी.डी. पटेल, संयोजक डॉ. सुरेश पांडेय, कोषाध्यक्ष डॉ. एल.के. गुप्ता, टेक्निशियन टिंकू ओझा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।