प्रहलाद गुंजल के जन्मदिवस पर रक्तदान और सेवा कार्यों की बेमिसाल मिसाल: 1835 यूनिट रक्तदान, शहरभर में सेवा कार्य
कोटा। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जनसेवा की अनूठी मिसाल पेश की। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल छह रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ, जिसमें 1835 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। दो दिन के भीतर आयोजित सभी कार्यक्रमों में कुल 3406 यूनिट रक्त दान किया गया, जो कोटा में अब तक के सबसे बड़े सामूहिक रक्तदान आयोजनों में से एक है।प्रहलाद गुंजल ने जन्मदिवस की शुरुआत धर्मपुरा स्थित नाहरसिंगी माता मंदिर में पूजा-अर्चना से की। उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लेकर पूरे दिन सेवा कार्यों को समर्पित कर दिया।रक्तदान के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सेवा कार्यों में भाग लिया, जिनमें गौशालाओं में हरा चारा वितरण,कबूतरों को दाना डालना,वृक्षारोपण अभियान,विपिन बरथुनिया द्वारा जेके लोन अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को भोजन वितरण,घेवर गुर्जर द्वारा राहगीरों को हलवे का वितरण,दीपक नामदेव द्वारा हाईवे पर पशुओं को रेडियम पट्टियां पहनाना,अस्पतालों में फल वितरण के भी कार्यक्रम संपन्न हुए।
“मेरे खून का एक-एक कतरा कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित” — गुंजल
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शिविरों में पहुँचकर स्वयं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा,
“मैं गांव से निकलकर कोटा तक पहुंचा हूं। जन्मदिन मनाने की परंपरा मेरी जीवनशैली का हिस्सा कभी नहीं रही, लेकिन जब कार्यकर्ताओं ने मुझे इस परंपरा में शामिल किया, तब मैंने एक ही शर्त रखी — यह दिन समाजसेवा को समर्पित होना चाहिए। रक्तदान जैसा पुनीत कार्य समाज के जरूरतमंद, थैलेसीमिया पीड़ित और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सेवा का सशक्त माध्यम है।”गुंजल ने कहा कि अगर कभी किसी कार्यकर्ता को जरूरत होगी, तो “मेरे खून का एक-एक कतरा आपके लिए तैयार रहेगा।” उन्होंने इस आयोजन को अपनी ओर से सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए आभार व्यक्त किया।
शिविरों में रहे हजारों कार्यकर्ता शामिल
कोटा दक्षिण में आयोजित रक्तदान शिविर में हिरदेश सक्सेना, रवि गोस्वामी, सौरभ विजय, धनराज चेची, दिनेश गुर्जर, राजेश सोनी, पीयूष जैन, रामसिंह, अशोक बिंदल, विपिन सक्सेना, गिरिराज गुर्जर, पार्षद इरफान घोसी, दीपक कुमार, अंशु चौरसिया, और हंसराज गोस्वामी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नयापुरा कार्यालय पर हुए शिविर में एडवोकेट हरीश शर्मा, सत्तू लोधा, पार्षद दुष्यंत सिंह हाड़ा, श्याम मीणा, कौशल्या सैनी, मेघा गुर्जर, मनोज गौतम, रामबाबू मालव, रामगोपाल लोधा, किशन प्रजापति सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।